शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय भोपाल के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय खो-खो (महिला वर्ग) प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में इंदौर संभाग ने भोपाल संभाग पर विजय प्राप्त की। दौर टीम ने 9 पॉइंट लिए भोपाल टीम ने 4 अंक प्राप्त किए ! बेस्ट प्लेयर का अवार्ड इंदौर की रितिका सिलोरिया व बेस्ट रनर का अवार्ड भोपाल की दीक्षा चौरे को प्रदान किया गया !
फ़ाइनल मुकाबले व पुरूस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल शिवानी थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता को आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि में क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर धाकड़, डॉ वंदना श्रीवास्तव, नैना यादव महाविद्यालय क्रीड़ा समिति से डॉक्टर ए डी सिंह, डॉ नीरजा बाटले डॉ सुमन अग्रवाल, ग्वालियर के अभिषेक शर्मा उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉ अनिल शिवानी ने विजेता खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी व सफल आयोजन के लिए आयोजक महाविद्यालय के प्राचार्य का आभार व्यक्त किया। आज हारे है तो कल जीतेंगे भी क्रीड़ा समिति के डॉक्टर ए डी सिंह ने भोपाल के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा की खेलते तो सभी जीतने के लिए है परन्तु जीत कभी भी परमानेंट नहीं होती। आज हारे है तो कल जीतेंगे भी।
मुख्य अतिथि डॉ अनिल शिवानी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आयोजक समिति एवं क्रीड़ा अधिकारी सुषमा तिवारी संजय मेहरा कीड़ा अधिकारी को सफल आयोजन की बहुत-बहुत बधाई दी ।
previous post