17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

भेल अंतर विभागीय प्रतियोगिता ऐबु कप में एल.ई.एम रॉयल्स ने प्राप्त किया तीसरा स्थान,आज होगा फाइनल मुकाबला भिड़ेंग एस.टी.एम. सुपर किंग्स और सी.आई.एस.एफ. डिफेंडर

भेल के दिवंगत कर्मचारियों की स्मृति में हो रहे अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट ऐबु कप के 24 वे दिन सेकंड रनरअप एल.ई.एम रॉयल्स और ट्रैक्शन टाइगर के बीच खेला गया ।
ट्रैक्शन टाइगर ने टॉस जीत कर पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर मे 9 विकेट खोकर 80 रन का स्कोर खडा किया । पंकज चौरसिया ने 19 रन की पारी खेली।
एल ई एम रॉयल्स की ओर से मनीष सराठे ने 2 ओवर मे 9 रन देकर 3 विकेट लेकर बहतरीन गेंदबाजी की जितेंद्र ,विक्रांत ,शेखर और कुनाल ने 1-1 विकेट लिये ।
जबाव मे एल.ई.एम. रॉयल्स ने 8.2 ओवर मे 2 विकेट गवा कर लक्ष्य हासिल कर के ऐबू कप का थर्ड प्लेस का खिताब अपने नाम किया ।
कप्तान देवेंद्र नायक ने मात्र 26 बाॅल मे 54 रन की अपनी इस टूर्नामेंट मे तीसरी अर्धशतकीय पारी खेली जिसमे 6 चौके और 3 गगन चुम्भी छक्के लगाए । ट्रैक्शन टाइगर की ओर से प्रदीप पटेल और दिनेश पटेल ने 1-1 विकेट लिया ।
एल ई एम रॉयल्स ने मैच 8 विकेट से जीता।
कप्तान देवेंद्र नायक बहतरीन अर्धशतकीय पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुने गये ।
कल ऐबू कप का फाइनल मुकाबला एस.टी.एम. सुपर किंग्स और सी.आई.एस.एफ. डिफेंडर के मध्य दोपहर 3.15 बजे खेला जायेगा।

Related posts

जबलपुर संभाग : जबलपुर सम्भागीय क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर जिला ‌बालक वर्ग ‘U’, 23 वर्षीय दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता- 2022-23

Pradesh Samwad Team

12वी सीनियर नेशनल वुमन हॉकी चैंपियनशिप-2022 : ओड़िशा और हिमाचल ने जीते अपने मैच

Pradesh Samwad Team

ICC ने ब्रैंडन टेलर पर साढ़े तीन साल का प्रतिबंध लगाया, देर से दी थी फिक्सर की जानकारी

Pradesh Samwad Team