24.7 C
Madhya Pradesh
November 23, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

‘भारत से लेंगे पैगंबर के अपमान का बदला’…अल-कायदा ने दी धमकी- दिल्ली, मुंबई, गुजरात और यूपी को बनाएंगे निशाना

इस्लामिक देशों ने इसकी निंदा की है और भारतीय राजदूतों को तलब किया है। अब इस मामले पर वैश्विक स्तर पर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-कायदा इन द इंडियन सब-कॉन्टीनेंट (एक्यूआईएस) ने भारत को धमकी दी है। एक्यूआईएस ने अपनी धमकी में कहा है कि वह दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मुंबई में हमले करेगा और इसमें वह अपने सुसाइड बॉम्बर्स का इस्तेमाल करेगा।
आतंकवादियों पर नजर रखने वाली संस्था फ्लैशपॉइंट के संस्थापक इवैन कोलमैन ने अपने ट्वीट में कहा कि अल-कायदा ने भारत को धमकी देते हुए एक विज्ञप्ति जारी की है। कोलमैन ने अपने ट्वीट में अल-कायदा से हवाले से कहा, ‘हम उन लोगों की हत्या करेंगे जिन्होंने हमारे पैगंबर का अपमान किया है। हम अपने और अपने बच्चों के शरीर में विस्फोटक बांधेंगे ताकि उन लोगों को उड़ा सकें जो हमारे पैगंबर का अपमान करने की हिम्मत कर रहे हैं। उन्हें माफी या दया नहीं मिलेगी, कई शांति और सुरक्षा उन्हें नहीं बचा पाएगी।’
‘बदला न ले पाए तो हमारी मांएं हमसे जुदा हो जाएं’ : ट्वीट के मुताबिक अल-कायदा ने कहा है, ‘भगवा आतंकवादी अब दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में अपने अंत का इंतजार करें। वे न तो अपने घरों में और न ही सेना की छावनियों में छिप सकते। अगर हम अपने प्यारे पैगंबर का बदला नहीं ले पाए तो हमारी मांएं हमसे जुदा हो जाएं।’ पाकिस्तानी तालिबान टीटीपी के बाद अल-कायदा बीजेपी प्रवक्ता के विवादित बयान पर धमकी जारी करने वाला दूसरा प्रमुख क्षेत्रीय आतंकवादी संगठन है।
चार्ली हेब्दो के दफ्तर पर अल-कायदा ने किया था हमला : आतंकवादियों पर नजर रखने वाली वेबसाइट SITE इंटेलिजेंस ग्रुप ने भी इसकी जानकारी दी है। वेबसाइट ने बताया, ‘अल-कायदा ने पैगंबर के अपमान का बदला लेने के लिए भारत में तबाही मचाने की धमकी दी है।’ मोहम्मद साहब के आपत्तिजनक कार्टून को प्रकाशित करने के लिए 7 जनवरी 2015 को अल-कायदा ने पेरिस में चार्ली हेब्दो मैग्जीन के दफ्तर पर आतंकी हमला किया था जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी।
यूएन की रिपोर्ट के मुताबिक एक्यूआईएस तालिबान के तहत अफगानिस्तान के निमरूज, हेलमंद और कंधार प्रांतों से काम करता है। खबरों के मुताबिक संगठन में बांग्लादेश, भारत, म्यांमार और पाकिस्तान से 150 से 200 के बीच सदस्य हैं।

Related posts

इमरान खान को अकेला छोड़ 50 मंत्री लापता

Pradesh Samwad Team

अफगान नीति पर आलोचना के बीच बाइडन की सफाई, बोले- हम सभी नागरिकों को सुरक्षित निकालेंगे

Pradesh Samwad Team

राजनाथ सिंह के बयान पर आगबबूला हुआ पाकिस्‍तान

Pradesh Samwad Team