भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट ने पहले वन डे मेच में 8 विकेट से हराया मैन ऑफ द मैच लोकेश ने 142 रन की नाबाद पारी खेली
भोपाल। भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने सोमवार को इंडसइंड द्विपक्षीय सीरीज-2021 के पहले वनडे मैच में बांग्लादेश की टीम को 8 विकेट से हराकर विजयी शुरुआत की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। सीरीज का दूसरा वनडे मैच 28 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। राजधानी के फेथ क्रिकेट क्लब मैदान पर बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम का यह फैसला गलत साबित हुआ और टीम 40 ओवर में 264 रन पर सिमट गई। उसके लिए अब्दुल मलिक ने 78 गेंद पर 7 चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली। कप्तान अशिकुर रहमान ने 34 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 46 और मोहम्मद सलमान ने 36 गेंद पर चार चौकों की मदद से 38 रन की पारी खेली। यह तीनों बल्लेबाज रनआउट हुए। टीम को अतिरिक्त के रूप में 41 रन मिले। भारत की ओर से सभी 11 खिलाडिय़ों ने गेंदबाजी की। कप्तान सुनील रमेश, लोकेश, कल्पेश निंबडकर व विजय कुमार ने एक-एक विकेट झटका। जवाब में भारत की टीम ने लोकेश ने नाबाद शतक की बदौलत जरूरी रन 21.5 ओवर में ही 2 विकेट खोकर बना लिए। लोकेश ने 77 गेंद पर 23 चौकों की मदद से यह पारी खेली, जबकि कप्तान सुनील रमेश ने 35 गेंद पर 72 रन बनाकर जीत में योगदान दिया। उन्होंने पारी में 12 चौके व एक छक्का लगाया। टीम की झोली में अतिरिक्त के रूप में 25 रन आए। बांग्लादेश के मोहम्मद महमूद राशिद ने 5 ओवर में 59 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच लोकेश को चुना गया।