23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

बीसीबी ने 30 अप्रैल तक शाकिब को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से आराम दिया

बांग्लादेश के शीर्ष ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को ‘मानसिक तनाव’ और ‘थकान’ के कारण 30 अप्रैल तक क्रिकेट के सभी प्रारूपों से आराम दिया गया है जिसके कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ आठ अप्रैल तक चलने वाली आगामी सीरीज से बाहर हो गए हैं।इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की किसी फ्रेंचाइजी द्वारा नहीं चुने गए 34 साल के शाकिब (Shakib) को शुरुआत में साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए एकदिवसीय और टेस्ट टीम में शामिल किया गया था।
अफगानिस्तान के खिलाफ हाल में बांग्लादेश की सीरीज के बाद शाकिब ने कहा था कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह टीम में ‘यात्री’ की तरह हैं जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने उन्हें जरूरी ब्रेक देने का फैसला किया। शाकिब ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन एकदिवसीय और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 74 रन बनाए और सात विकेट चटकाए।
बीसीबी के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘वह मानसिक रूप से तनाव में और थका हुआ था। उसने मुझे कहा कि इस समय वह क्रिकेट के किसी प्रारूप का लुत्फ नहीं उठा रहा।’
उन्होंने कहा, ‘वह मानसिक रूप से थका हुआ और तनाव में था इसलिए सीईओ और अध्यक्ष के साथ चर्चा के बाद हमने उसे 30 अप्रैल तक क्रिकेट के सभी प्रारूप से आराम देने का फैसला किया।’
लगभग दो महीने के ब्रेक का मतलब है कि शाकिब ढाका प्रीमियर लीग (Dhaka Premier League) में भी नहीं खेल पाएंगे जहां उन्हें मोहम्मडन स्पोर्टिंग का प्रतिनिधित्व करना था।
यूनुस ने कहा, ‘शाकिब एक ऑलराउंडर है, वह हमारे लिए महत्वपूर्ण है। विश्व कप करीब है, हम उसे एक और बड़ी सीरीज के लिए टीम में चाहते थे लेकिन अगर खिलाड़ी नहीं खेलना चाहता और लुत्फ नहीं उठा रहा तो हम उसे पूरा आराम देना चाहते हैं जिससे कि वह परिवार के साथ समय बिता सके।’
शाकिब ने रविवार को कहा था कि वह तनाव महसूस कर रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से फिट नहीं है जिसके बाद बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाया था।

Related posts

भारतीय टीम में स्पिन गेंदबाजी के लिए अलग से कोच हो नरेंद्र हिरवानी को स्पिन गेंदबाजी कोच बनाना चाहिये : के के शर्मा इस वक्त

Pradesh Samwad Team

न्यूजीलैंड टीम के 3 खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित, क्रिकेट बोर्ड ने कही यह बात

Pradesh Samwad Team

उड़ान समर लीग : कार्तिक की गेंदबाजी से जीता उड़ान लायंस

Pradesh Samwad Team