27.3 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

फ्लाइंग फैयाज… दो अलग-अलग देशों से WC खेलने वाले खिलाड़ी ने उड़ते हुए लपका कैच


वर्ल्ड टी-20 में ओमान और बांग्लादेश के बीच मुकाबले में मंगलवार रात कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। ओमान के फैयाज बट्ट ने अपनी ही गेंदबाजी में ऐसा कैच लपका कि कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए। अब उनकी बेहतरीन फिल्डिंग का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
ग्रुप बी के इस क्वॉलिफिकेशन राउंड मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। तीसरे ओवर में ओपनर लिट्टन दास को गंवाने के बाद टीम दबाव में थी। क्रीज पर मोहम्मद नईम का साथ देने महेदी हसन पहुंचे। मगर दो ओवर बाद यानी पांचवें ओवर में ही वह फैयाज बट्ट की फुर्ती के आगे ढेर हो गए।
सुपरमैन की तरह उड़ता हुआ कैच : अपना पहला ओवर फेंक रहे फैयाज बट्ट ने तीसरी बॉल ऑफ स्टंप के आसपास फेंकी। तेज गति की इस लैंथ बॉल पर बड़ा शॉट मारने की फिराक में महेदी टाइम नहीं कर पाए। गेंद हवा में थी, मगर अपने फॉलो थ्रू में ही फैयाज ने लेफ्ट साइड में छलांग लगाते हुए एक बेहतरीन कैच लपक लिया। इस सुपरमैन कैच के चलते महेदी खाता तक नहीं खोल पाए। अपने चार ओवर के कोटे में फैयाज ने महज 30 रन देकर तीन विकेट झटके।
पाकिस्तान के लिए किया था डेब्यू : 1993 में पैदा हुए 28 वर्षीय फैयाज बट्ट ने 2010 का अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप पाकिस्तान की ओर से खेला था। इमरान खान और ब्रेट ली को आदर्श मानने वाले इस पेसर ने बाद में पाकिस्तान छोड़कर ओमान के लिए क्रिकेट खेलना शुरू दिया। अगस्त 2018 में, उन्हें एशिया कप क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिए ओमान की टीम में शामिल किया गया। 2019 को आयरलैंड के खिलाफ ओमान के लिए टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया।
बांग्लादेश के लिए करो या मरो : रविवार को खेले गए मैच में बांग्लादेश को स्कॉटलैंड ने मात दी थी। दूसरी तरफ ओमान ने एकतरफा मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हराकर सूपर-12 राउंड के लिए अपना दावा मजबूती से ठोका। सुपर-12 राउंड में जगह बनाने का दावा बरकरार रखने के लिए बांग्लादेश को इस मुकाबले को हर हाल में जीतना ही होगा।

Related posts

मध्यप्रदेश राज्य बैडमिंटन अकादमी की खिलाड़ी गौरांशि शर्मा का चयन ग्रीष्मकालीन डेफ ओलंपिक 2022 ब्राजील के लिए हुआ है

Pradesh Samwad Team

स्कूल पर हमला करने वाले ने गोलीबारी से पहले इसके बारे में फेसबुक पर लिखा था

Pradesh Samwad Team

एसीएल डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट

Pradesh Samwad Team