फेशवॉश करने का शानदार विकल्प है ये तरीका, बिना चेहरा धुले बना रहता है गोल्डन ग्लो
त्वचा पर पसीना और चिपचिपाहट के कारण इसे बार-बार धोने का मन करता है और फ्रेश लुक के लिए ऐसा करना भी पड़ता है। खासतौर पर जो लोग फील्ड जॉब में है या अधिकतर समय ट्रैवल में रहते हैं, उनके लिए गर्मी और उमस का मौसम काफी परेशान करने वाला होता है। ऐसे में बार-बार चेहरा धोना संभव भी नहीं होता है और चिपचिपाहट के अहसास को बर्दाश्त करना भी मुश्किल होता है। इसके कुछ आसान उपाय यहां बताए जा रहे हैं। How To Control Face Oil In Humidity.
गुलाबजल का करें उपयोग : बार-बार चेहरा धोने से त्वचा में रूखापन बढ़ने लगता है। साथ ही फेस वॉश करने के बाद मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन का उपयोग भी जरूरी होता है। ऐसे में खर्च भी बढ़ता है। इन दोनों ही समस्याओं से बचने का आसान उपाय है कि आप बार-बार चेहरा धोने की जगह गुलाबजल स्प्रे का उपयोग करें।
गुलाबजल की स्प्रे बॉटल मार्केट में आराम से मिल जाती हैं और इन्हें कैरी करना भी आसान होता है। अपने बैग की पॉकेट में रखें और जरूरत पड़ने पर चेहरे पर स्प्रे करें। इसके बाद अपने चेहरे को सूती रूमाल से साफ कर लें। आपको इंस्टेंट फ्रेशनेस मिल जाएगी।
सिर्फ 15 मिनट में घर पर ही पाएं रेडिऐंट ग्लो, ड्राई और डिहाइड्रेटेड त्वचा भी दमकने लगेगी
ग्रीन-टी है बहुत फायदेमंद : आप घर से निकलने से पहले एक कप ग्रीन टी तैयार करें। फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद इसे स्प्रे बॉटल में भर लें और जरूरत पड़ने पर चेहरा इससे साफ करें।
ग्रीन-टी में पाए जाने वाले ऐंटी-ऑक्सीडेंट्स और न्यूट्रेंट्स आपकी त्वचा को हाइड्रेट भी रखते हैं और गर्मी से झुलसने से भी बचाते हैं। इसके उपयोग से आपकी स्किन टाइट और ग्लोइंग बनी रहती है।
आंखों के नीचे हो गए हैं काले घेरे तो खाने में जरूर शामिल करें ये 5 चीजें
केसर वॉटर : रात को सोने से पहले चाय के कप से एक कप फिल्टर वॉटर या मिनरल वॉटर लें। अब इसमें दो पत्ती केसर की डाल दें और फ्रिज में रख दें। सुबह उठकर केसर पत्ती को खा लें और इस पानी को स्प्रे बॉटल में भर लें। फिर जब भी जरूरत हो इस पानी से स्किन को साफ करें।
इस तरह केसर पानी का उपयोग करने से आपकी स्किन साफ भी रहेगी और आपकी रंगत भी निखरेगी। आप चाहें तो यह पानी दो कप तैयार करें एक कप को स्प्रे की तरह उपयोग करें और एक कप पानी को मॉर्निंग ड्रिंक के रूप में पिएं। जैसे मीरा राजपूत पीती हैं।
तुलसी पत्ती का उपयोग : अपनी स्किन के लिए हेल्दी, सेफ और इफेक्टिव घरेलू स्प्रे बनाने के लिए आप तुलसी पत्ती का भी उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए आप सुबह उठकर सबसे पहले एक कप पानी लें और इसमें 3 से 4 पत्ती तुलसी की डालकर पानी को धीमी आंच पर 2 से 3 मिनट के लिए पका लें।
जब पानी अच्छी तरह खौल जाए तो आंच बंद कर दें और पानी को ठंडा होने दें। फिर इस पानी को छानकर स्प्रे बॉटल में भरे और आवश्यकता होने पर उपयोग करें। यह विधि खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिनकी त्वचा पर ऐक्ने की समस्या बहुत होती है। क्योंकि तुलसी का पानी आपकी इस समस्या को दूर करने में बहुत प्रभावी होता है।