27.3 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

पीएम मोदी की यूएई यात्रा स्थगित, दुबई एयरपोर्ट पर शुरू हुई रैन्डम पीसीआर टेस्टिंग, बढ़ा कोरोना

अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की प्रस्तावित यात्रा स्थगित कर दी गई है। घटनाक्रम से जुड़े लोगों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का छह जनवरी के आसपास रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण खाड़ी देश की यात्रा का कार्यक्रम था। मामले के जानकार लोगों ने कहा कि कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यात्रा स्थगित की गई है और अब यह फरवरी में हो सकती है।
भारत और यूएई दोनों जगह ओमीक्रोन के मामले बढ़ते देखे जा रहे हैं। दोनों देश अगले वर्ष अपने कूटनीतिक संबंधों के 50 साल पूरे करने जा रहे हैं और इसी पृष्ठभूमि में यात्रा प्रस्तावित थी। दुनिया एक बार फिर कोरोना वायरस की चपेट में आती दिख रही है। नया वेरिएंट हर देश में तेजी से अपने पैर पसार रहा है। लिहाजा सभी देश सतर्कतापूर्ण कदम उठा रहे हैं। इसी क्रम में दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब कुछ उड़ानों में आने वाले यात्रियों का रैन्डम पीसीआर टेस्ट करेगा।
भारतीय यात्रियों की टेस्टिंग अनिवार्य : नए आदेश के अनुसार ब्राजील, भारत, बांग्लादेश, रूस और पाकिस्तान जैसे कुछ देशों से आने वाले यात्रियों को अनिवार्य टेस्टिंग से गुजरना होगा। हालांकि दुबई मीडिया ऑफिस के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि स्क्रीनिंग लिस्ट में न होने वाली फ्लाइट से आने वाली यात्रियों की भी अतिरिक्त टेस्टिंग की जा रही है। इसके अलावा ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों ने भी पुष्टि की है कि आगमन पर दुबई एयरपोर्ट पर उनकी टेस्टिंग की गई। लेकिन ब्रिटेन उन देशों की सूची में शामिल नहीं है जिनमें पीसीआर टेस्टिंग अनिवार्य है।
किया जा सकता है रैन्डम पीसीआर टेस्ट : दुबई मीडिया ने खलीज टाइम्स को दिए गए एक बयान में कहा कि एमिरेट्स वेबसाइट पर दर्ज उड़ानों के लिए पीसीआर टेस्ट अनिवार्य है। बयान के अनुसार अतिरिक्त एहतियाती उपायों के तहत दुबई एयरपोर्ट कुछ उड़ानों के अराइवल पर रैन्डम टेस्ट कर सकता है। ब्रिटेन से दुबई आने वाले सभी यात्रियों के पास एक निगेटिव कोविड-19 पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट होना अनिवार्य है, जो उड़ान से अधिकतम 72 घंटे पहले प्राप्त की गई हो।

Related posts

New Zealand: ऑकलैंड में ‘आतंकी हमला’, ISIS के जिहादी ने सुपरमार्केट में लोगों पर बरसाए चाकू

Pradesh Samwad Team

टेक्सास के स्कूल में फायरिंग की घटना पर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन : ‘अब एक्शन लेने का समय’

Pradesh Samwad Team

तालिबान राज में पहली बार सड़क पर उतरीं बुर्का पहनी महिलाएं, जानें क्या थी इनकी मांग

Pradesh Samwad Team