13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

पिंक बॉल का रोमांच देखने खचाखच भरा होगा स्टेडियम

श्रीलंका क्रिकेट टीम (India vs Sri Lanka) इस वक्त भारत के दौरे पर है। मोहाली में खेला गया टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत ने तीसरे ही दिन एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया था। दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है। फैंस इसी बात से उत्साहित थे कि यह मैच डे-नाइट होगा और पिंक बॉल से खेला जाएगा। मगर अब एक और गुडन्यूज आ रही है।
कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के कारण कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन ने मुकाबले के लिए 100 फीसदी फैंस को अनुमति दे दी है। यानी अब दर्शक स्टेडियम आकर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। आज से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो जाएगी, जिससकी कीमत 100 रुपए से लेकर 1250 रुपए तक रखी गई है। मालूम हो कि चिन्नस्वामी स्टेडियम की क्षमता 40 हजार है।
यह भारतीय सरजमीं पर दूसरा डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। वैसे भारतीय टीम ने अबतक तीन डे-नाइट टेस्ट खेले हैं। 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में भारत ने जीत की गाथा लिखी थी।
दूसरा डे-नाइट टेस्ट भारत ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था, जहां उसे शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। बाद में उसने अपने घर पर अहमदाबाकद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लिश टीम को मात दी थी। भारत की ही तरह श्रीलंका भी अब तीन खेले 3 पिंक बॉल टेस्ट में से 2 जीता है और एक में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है।

Related posts

चेन्नई को मिली पहली जीत, दुबे-उथप्पा के तूफान के बाद दीक्षाना-जडेजा का कमाल

Pradesh Samwad Team

जब आईपीएल हो सकता है तो रणजी ट्रॉफी क्यो नही आईपीएल से पहले हो रणजी सत्र – के के शर्मा 75 दिनों के सत्र को रणजी मैच चार दिवसीय की जगह 3 या 2 दिवसीय कर किया जा सकता है- के के शर्मा।

Pradesh Samwad Team

सिराज का अंतिम टेस्ट में खेलना संदिग्ध, इनमें से किसी को मिल सकता है मौका

Pradesh Samwad Team