पांचवी मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता मयंक सीनियर्स भोपाल पुलिस को हराकर पहुंची फाइनल में मयंक सीनियर्स से सुशील सिंह ठाकुर की हेट्रिक और अब्दुल अकील का नाबाद शतक *फेथ क्रिकेट क्लब आर सी सी को हराकर पंहुची फाइनल में बी एम सी सी से मुकाबला मंगलवार को स्पोर्ट्स क्लब ऑफ भोपाल और भोपाल क्रिकेट अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में पांचवी मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पहला सेमीफाइनल मुकाबला मयंक सीनियर्स और भोपाल पुलिस के मध्य खेला गया। मयंक सीनियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया । मयंक सीनियर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 214 रन बनाए जिसमे अब्दुल अकील ने नाबाद 100 रन और सुमित तनेजा ने नाबाद 88 रनों की पारी खेली। जवाबी पारी खेलने उतरी भोपाल पुलिस की पूरी टीम 19 ओवर में 178 रन ही बनाकर ऑलआउट हो गयी। विपिन ने 73 और दीपक दुबे ने 23 रन बनाए। मयंक सीनियर्स की तरफ से सनी भटनागर ने 4 और सुशील सिंह ठाकुर ने 3 विकेट लिए। अब्दुल अकील और सुशील सिंह ठाकुर को दोहरे प्रदर्शन के लिए मेन ऑफ द मैच चुना गया । उन्हें भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री श्रवण मिश्रा और वरिष्ठ क्रिकेटर और स्पोर्ट्स एज के खेल समीक्षक श्री के जी शर्मा ने पुरुस्कृत किया। वही आज का पहला मैच ओपन वर्ग में फेथ क्रिकेट क्लब और आर सी सी के मध्य खेला गया जिसमे फेथ क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। आर सी सी की पूरी टीम 19.4 ओवर में 122 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सोनू बाथम ने 57 और हर्ष गहलोत ने 16 रन बनाए। फेथ क्रिकेट क्लब की तरफ से पुजन जैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 3 मेडन और 2 रन देकर 4 विकेट लिए। प्रनकेश और कृष मल्होत्रा ने 2 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी फेथ क्रिकेट क्लब की टीम ने 11.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 123 रन बनाकर यह मैच जीत लिया जहाँ मंगलवार को उसका खिताबी मुकाबला बी एम सी सी से होगा। फेथ क्रिकेट क्लब की तरफ से अनिकेत ने नाबाद 53 रन , अंकुश सिंह ने 40 और युवराज तोमर ने 27 रन बनाए। आर सी सी की तरफ से संकेत और प्रियांशु ने 1 1 विकेट लिया। पूजन जैन को मेंन ऑफ द मैच चुना गया । उन्हें वरिष्ठ क्रिकेटर नंदजीत सिंह और विजय तिवारी ने पुरुस्कृत किया।
previous post