मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित परमानंद भाई पटेल स्मृति अंडर 22 अंतर सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22 के चौथे और अंतिम दिन 01विकेट पर 30 रनों से आगे खेलते हुए नर्मदापुरम संभाग को जीत के लिए 600 रनों(452+147 बढत) का लक्ष्य दिया था मगर पूरी टीम 14 वे मेडटरी ओवर में सभी विकेट गंवा कर 333 रन ही बना सकी,और 266 रनों से हार का सामना करना पड़ा। नर्मदापुरम संभाग से आयन सिराज ने 107 रनों की शतकीय पारी में 18 चौके लगाए। राहुल चंद्रोल ने 74*रन अयन देशमुख ने 45 रनों की पारी खेली। जबलपुर सम्भाग से पारूल मंडल ने 23-03-81-04विकेट, अमित राजपूत 18-03-43-03 विकेट, राहुल शर्मा 15-04-,45-02 विकेट, वंदित जोशी ने 13-03-38-01,मेन आफ द मैच जबलपुर सम्भाग के शतकीय बल्लेबाज निखिल सिंह 125 रन को आब्जर्वर अनिल जोशी जी द्वारा प्रदान किया गया। सम्भाग का अगला दिनांक-02 से 05/03/2022 तक डेहली कालेज मैदान में खेला जाएगा। वहीं सागर और चम्बल के मैच में चौथे दिन सागर ने 6 विकेट पर 252 रन से आगे खेलना शुरू किया और 9 विकेट पर 302 रन बनाकर पारी घोषित कर दी ।और चम्बल की टीम को 271 रनों का लक्ष्य दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी चम्बल की टीम ने 3 विकेट खोकर 272 रन बनाकर यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। एक अन्य मैच में इंदौर और शहडोल के मेच में फॉलोऑन खेलते हुए शहडोल की टीम 238 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी और इंदौर ने यह मैच एक पारी और 61 रन से जीत लिया। वही ग्वालियर में खेले जा रहे ग्वालियर और उज्जैन के मैच में उज्जैन की टीम ने फॉलोऑन खेलते हुए 284 रन बनाए और ग्वालियर को 40 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में ग्वालियर ने बगेर विकेट खोए 41 रन बनाकर यह मैच 10 विकेट से जीत लिया।