15.9 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने तोक्यो पैरालिंपिक में रचा इतिहास, भारत को दिलाया सिल्वर मेडल


नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने तोक्यो पैरालिंपिक में इतिहास रच दिया है। उन्हें रविवार को पुरुषों की एकल SL4 इवेंट में फ्रांस के टॉप सीड शटलर लुकास माजूर से कड़े मुकाबले में 21-15, 17-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। भारत का यह कुल 18वां मेडल है। उसने 4 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।
वह देश के पहले ऐसे अधिकारी हैं, जिन्हें पैरालिंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिला था और उन्होंने सिल्वर मेडल अपनी झोली में डाला। सुहास इससे पहले युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनैशनल टूर्नामेंट में कांस्य पदक और तुर्की इंटरनैशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत चुके हैं।
वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर के शटलर सहुास कई अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक भी जीत चुके हैं। वह जकार्ता पैरा एशियन गेम्स-2018 में कांस्य पदक विजेता पुरुष टीम में शामिल थे। 2017 में तोक्यो में हुए जापान ओपन पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में उपविजेता रहे थे, जबकि युगल एसएल-4 वर्ग में कांस्य पदक जीता था।

Related posts

सीडीएस बिपिन रावत फेथ इंटर-स्कूल कप

Pradesh Samwad Team

कनारा बी और भोपाल स्पोर्ट्स एज ने जीते अपने मैच

Pradesh Samwad Team

45 वीअखिल भारतीय लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट
प्लेयर्स इलेवन क्लब ने स्पोर्टिंग क्लब को 50 रन से हरा किया फाइनल में प्रवेश

Pradesh Samwad Team