28.1 C
Madhya Pradesh
October 18, 2024
Pradesh Samwad
खेल

नेशनल ओपन अंडर 23 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश के एथलीटों ने जीते पदक

29 से 31 नवंबर तक बिलासपुर छत्तीसगढ़ में एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित हो रहे द्वितीय नेशनल ओपन अंडर 23 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दूसरे दिन मध्य प्रदेश के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों के 1500 मी दौड़ में परवेज खान ने 3:51.79 के साथ प्रथम आ कर स्वर्ण, अभिषेक ठाकुर ने 3:51.14 के साथ रजत व रितेश ओहरे ने 3:52.89 के साथ कांस्य पदक जीता। वहीँ महिलाओं के 3000 मी स्टीपल चेज में मनीषा ने 10:46.25 के साथ कांस्य पदक जीता। पुरुषों के डिसकस थ्रो में इकराम खान ने 51.62 मी के साथ स्वर्ण पदक जीता व व समरदीप गिल ने शॉट पुट में 17.79 मी के साथ स्वर्ण पदक जीता व डेकाथलन में योगेश ने रजत पदक जीता। इस अवसर पर एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष मुमताज़ खान मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ के सचिव ए मुरलीधर,अध्यक्ष अमानत खान, कोषाध्यक्ष वरिंदर सिंह, तकनिकी समीति के अध्यक्ष डा राजेश मिश्रा, मध्य प्रदेश किड्स एथलेटिक्स के प्रभारी अमित गौतम, अजीत पाल गिल, सुनील शुक्ल ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।

Related posts

प्रतिभावान खिलाड़ियों से वर्ष 2022 की राज्य स्तरीय खेलवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है

Pradesh Samwad Team

अकादमी की जिज्ञासा का एशियन मुक्केबाजी चेम्पियनशिप हेतु चयन भोपाल

Pradesh Samwad Team

फेथ समर शील्ड क्रिकेट सीरीज आज से

Pradesh Samwad Team