17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

नर्मदा ट्रॉफी T 20 इंटर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता : सिंसियर क्लब इटारसी एवं यंग ब्राइट क्लब सिवनी मालवा फाइनल में

सिंसियर क्लब इटारसी ने नर्मदा क्रिकेट एकेडमी को पराजित किया एवं यंग ब्राइट सिवनी मालवा क्लब ने रिलायंस क्लब इटारसी को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। आज खेले गए सेमीफाइनल मैच में पहला मैच सिंसियर क्लब इटारसी और नर्मदा क्रिकेट एकेडमी नर्मदा पुरम के मध्य खेला गया जिसमें सिंसियर क्लब इटारसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अजय चौरे ने सर्वाधिक 40 रन का योगदान दिया नर्मदा क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आनंद चतुर्वेदी ने सर्वाधिक 3 विकेट तथा शुभरांत पांडे 2 विकेट एवं सौरभ चौरसिया ने 1 विकेट का योगदान दिया इसके पश्चात 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नर्मदा क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 20 ओवरों मैं 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी नर्मदा क्रिकेट एकेडमी की ओर से देवांश यदुवंशी ने सर्वाधिक 37 रनों का योगदान दिया एवं फैज हसन 29 रनों का योगदान दिया सिंसियर क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए शुभम ने 3 विकेट तथा अजय चौरे ने 2 विकेट का योगदान दिया इस तरह सिंसियर क्लब इटारसी ने यह मैच 15 रनों से जीत लिया मैच के प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अजय चौरे को दौरे पर दर्शन पर दिया गय वही दूसरा सेमीफाइनल मैच रिलायंस क्लब इटारसी एवं यंग ब्राइट सिवनी मालवा के बीच खेला गया जिसमें रिलायंस क्लब इटारसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। यंग ब्राइट सैनी वालों ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 212 रनों का विशाल लक्ष्य प्राप्त किया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए गौतम रघुवंशी ने 55 रन भानु रघुवंशी ने 55 रन का योगदान दिया। रिलायंस क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कमल ने 3 विकेट लिए इसके पश्चात रिलायंस क्रिकेट क्लब इटारसी ने 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 210 रन बनाए मैच काफी रोमांचक स्थिति में पहुंचा था जब आखिरी ओवर में 20 रन की जरूरत थी टीम 18 रन ही बना सकी।
रिलायंस क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कमल ने शानदार 58 रन की पारी खेली एवं संकेत दुबे ने 53 रनों की पारी खेली इस तरह यंग ब्राइट क्लब सिवनी मालवा ने यह मैच 2 रनों से जीत लिया एवं फाइनल में प्रवेश किया प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार गौतम रघुवंशी को ऑलराउंड प्रदर्शन पर दिया गया
प्रतियोगिता का फाइनल मैच कल यंग ब्राइट सिवनी मालवा और सिंसियर क्लब इटारसी के मध्य खेला एसएनजी स्टेडियम पर जाएगा।

Related posts

Syed Mushtaq Ali Trophy: कर्नाटक के बल्लेबाज ने मचाई तबाही, 14 चौके-6 छक्के ठोक कूट डाला ताबड़तोड़ शतक

Pradesh Samwad Team

यूक्रेन संग युद्ध के बीच रूस का एक्शन, US बास्केटबॉल चैम्पियन को अरेस्ट किया

Pradesh Samwad Team

रमीज राजा बोले, भारत के साथ क्रिकेटीय रिश्ते मजबूत बनाने की जरूरत, क्या नरम हुए तेवर!

Pradesh Samwad Team