इंटरनेशनल अंपायर के तौर पर काम करके बना ली है पहचान
नरसिंहपुर- यहां के स्टेडियम ग्राउंड में हॉकी के गुर सीखने वाले सौरभ राजपूत आज 17 दिसंबर को एशियन चैंपियनशिप ट्राँफी में बांग्लादेश व दक्षिण कोरिया की टीम को शाम 5:30 पर मैच खिलाएंगे। जिसका सीधा प्रसारण ढाका (बांग्लादेश) से होगा। उन्होंने 14 दिसंबर से शुरू हुई एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी के दूसरे मैच पाकिस्तान व जापान के बीच हुए मैच में भी निर्णायक की भूमिका अदा की थी।
सौरभ राजपूत ने हाँकी छात्रावास नरसिंहपुर में भी रहे है ।
उल्लेखनीय है कि सौरभ का बचपन नरसिंहपुर के नरसिंह वार्ड में बीता है यहां उनके पिता संतोष सिंह राजपूत लंबे समय तक जिला खेल अधिकारी रहे। संतोष सिंह राजपूत अभी जून 2021 में प्रभारी उपसंचालक जबलपुर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं ।नरसिंहपुर में आज भी उनका घर है और यहां के बहुत से लोंगो से उनका गहरा नाता है। पढाई लिखाई पूरी कर सौरभ इंडियन आर्मी बंगलौर में पदस्थ है और आर्मी हाँकी टीम के कोच भी है।
सौरभ की उपलब्धियां
FIH लेवल 2&3 अंपायरिंग कोर्स 2018 में आईपोह (मलेशिया) के सुल्तान अजलान शाह कप के दौरान क्वालिफाई किया।
जून 2019 मे स्पेन के मेंड्रिड भी गए थे जहां वे अंडर-21 (पुरुष) 8 वी राष्ट्रीय हाँकी प्रतियोगिता में अंपायर रहे।
जूनियर मेन्स एशिया कप 2020 में भी अंपायर के तौर पर चयनित हुए। पर यह प्रतियोगिता कोविड के कारण निरस्त हुई थी।
2013-14 से NIS कोच पटियाला (पंजाब) से किया है ।