27.3 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

दिल्ली संक्षिप्त खेल समाचार : रोहन राठी के शानदार खेल से स्पोर्टिंग क्लब ने ऑल इंडिया गोल्ड कप का खिताब जीता


मैन ऑफ द मैच रोहन राठी के ऑल राउंड प्रदर्शन [ 59 रन और 2/31 ] अभिमन्यु 62 मयंक डागर 3/37 योगेश कुमार 2/28 ने स्पोर्टिंग क्लब ने भारतीय रेलवे को 5 विकेट से हराकर 38वें अखिल भारतीय गोल्ड कप का खिताब जीता पराजित टीम की और से शुभम चौबे 54 का शानदार खेल रहा
संक्षिप्त स्कोर भारतीय रेलवे :- 205 रन 43 ओवर में ऑल आउट (शुभम चौबे 54 रोहन राठी 2/31 मयंक डागर 3/37 योगेश कुमार 2/28)
स्पोर्टिंग क्लब :- 207 रन 37 ओवर में 5 विकेट( रोहन राठी 59 अभिमन्यु 62 शिवम चौधरी 2/35)
==================== रोहतक रोड जिमखाना ने जीता श्री सुभाष चंद श्योराण क्रिकेट कप का खिताब
मैन ऑफ द मैच आयुष धीलोद की घातक गेंदबाजी 4/11 पार्थ राणा 2/33 हनुमान कुमार 47 दून 31 ने रोहतक रोड जिमखाना ने क्रिसेंट क्रिकेट अकादमी को 73 रन से हराकर तीसरे स्वर्गीय श्री सुभाष चंद श्योराण अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता पराजित टीम की और से दीप गहलोत 43 ने शानदार बालेबाजी की
संक्षिप्त स्कोर रोहतक रोड :- 218 39 ओवर में ऑल आउट हनुमान कुमार 47 द्रोण 31 द्वीप गहलोत 2/25

क्रिसेंट अकादमी:- 145 38 ओवर में ऑल आउट दीप गहलोत 43 आयुष ढिलोड 4/11 पार्थ राणा 2/33

हरमन डेविट समर क्रिकेट टूर्नामेंट में चमका
मैन ऑफ द मैच हरमन डेविट 3/28 युगांक 2/29 शिवम लिन 42 नॉट कृष्णा 32 आउट की घातक गेंदबाजी ने वरुण क्रिकेट अकादमी ने दहिया क्रिकेट अकादमी को 20 रन से हराकर समर अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज की पराजित टीम की और से प्रिंस मिश्रा 30 ओम हलदर 29 ने शानदार बालेबाजी की
संक्षिप्त स्कोर वरुण अकादमी :- 35 ओवर में ऑल आउट ( शिवम लिन 42 नाबाद प्रियांशु सागर 2/17 प्रिंस मिश्रा 2/23)
दहिया अकादमी :- 134 रन 31 ओवर में ऑल आउट (प्रिंस मिश्रा 30 ओम हलदर 29 हरमन देवित 3/28 युगांक 2/29)

Related posts

हैदराबाद ने 7 विकेट से जीता मैच, राहुल त्रिपाठी और मारक्रम का अर्धशतक

Pradesh Samwad Team

रणजी चैम्पियन बनना तय : पाटीदार के शतक से मध्य प्रदेश को मिली लीड

Pradesh Samwad Team

नर्मदापुरम संभाग अयान एस की शानदार 188 रनों की पारी की बदौलत नर्मदा पुरम टीम ने बेतूल के सामने 388 रनों का लक्ष्य रखा

Pradesh Samwad Team