17 C
Madhya Pradesh
November 21, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है

कोरोना महामारी से दुनिया के कई देशों में एक बार फिर से दहशत का माहौल बन गया है. दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. यहां बुधवार को कोरोना वायरस के 424,641 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस बीमारी के संक्रमण से 432 लोगों की मौत हुई है. यहां गंभीर रूप से बीमार मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है साथ ही ओमिक्रोन के सबवैरिएंट के तेजी से प्रसार होने से चिंता और बढ़ गई है. कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (KDCA) ने कहा कि देश में 424,641 नए कोरोनोवायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिनमें विदेशों से 42 मामले शामिल हैं. कोरोना संक्रमण के कुल केस लोड 1 करोड़ 27 लाख से अधिक पहुंच गए हैं.
साउथ कोरिया में सवा चार लाख कोरोना के नए मामले : साउथ कोरिया के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक पिछले पांच दिनों के बाद मंगलवार को कोरोना के रोजाना मामलों में तेजी आई है. हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि पिछले हफ्ते ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.2 की वजह से संक्रमण की लहर चरम पर थी. 17 मार्च को दैनिक संक्रमणों की संख्या बढ़कर 621,197 हो गई थी. उच्च संक्रमण ने COVID-19 से मौतों और गंभीर मामलों को बढ़ा दिया है. देश में बुधवार को कोविड-19 से 432 नए मरीजों की मौत हुई है. जो पिछले गुरुवार को दर्ज की गई 469 मौतों के बाद दूसरा सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा है.
कोरोना से मौतों और गंभीर मामलों की संख्या और बढ़ने की संभावना : केडीसीए ने कहा कि गंभीर रूप से बीमार मरीजों संख्या 86 से बढ़कर 1,301 हो गई है. पिछला रिकॉर्ड सोमवार को बना था जब यह आंकड़ा 1,273 पर पहुंच गया था. इस महीने की शुरुआत में गंभीर मामले बढ़कर 1,000 से ऊपर पहुंच गए और तब से यह स्तर से ऊपर हैं. केडीसीए ने कहा कि आने वाले हफ्तों में मौतों और गंभीर मामलों की संख्या और बढ़ सकती है. मंगलवार तक, कुल आबादी में से 32.69 मिलियन या 63.7 फीसदी लोगों को बूस्टर शॉट मिले थे. केडीसीए ने कहा कि पूरी तरह से टीकाकरण करने वाले लोगों की संख्या 44.48 मिलियन है. गुरुवार से सरकार 5 से 11 साल के बच्चों को COVID-19 वैक्सीन शॉट्स देना शुरू करेगी.

Related posts

व्हाइट हाउस के पूर्व अधिकारी के खिलाफ अवमानना के आरोप तय किए गए

Pradesh Samwad Team

अमेरिका से दया और करुणा की ‘भीख’ क्यों मांग रहा तालिबान, क्या शुरू हो गए वो बुरे दिन?

Pradesh Samwad Team

यूक्रेन में अमेरिकी मिसाइलें मचा रहीं तबाही, परमाणु बम गिराएंगे पुतिन?

Pradesh Samwad Team