13.9 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
ज़रा हटके

तुर्की में पैदा हुआ अजीब सा दिखने वाला मेमना

कई बार कुछ जानवर ऐसे पैदा होते हैं जिनको देखकर इंसान हैरान हो जाता है। क्योंकि वैसा कभी कुछ देखा ही नहीं होता। ऐसा ही एक मेमना इन दिनों तुर्की से सामने आया है। यहां पैदा हुआ है एक मेमना जोकि बाकियों से काफी अलग है।इस मेमने को देखकर आसपास के लोगों हैरान हैं। यहां तक कि इस अलग मेमने को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। तुर्की के Ciris के रहने वाले एक किसान के घर पैदा हुए इस मेमने के शरीर पर एक भी बाल नहीं है। वो पूरा का पूरा गंजा है। जिसने भी इस मेमने को देखा है उसने यह ही कहा है कि उसने इस तरह का मेमना लाइफ में पहली दफा देखा है।
खेती करते हैं उसके मालिक : इस मेमने के मालिक हुसेइन और आइल टॉउन खेती का काम करते हैं। उनके पास कई जानवर भी हैं, लेकिन उनका यह मेमना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि उसके शरीर पर बिलकुल भी बाल नही हैं। कपल ने बताया कि हाल ही में उनके फार्म में मौजूद एक बकरी ने दो मेमनों को जन्म दिया। एक तो नॉर्मल दिख रहा था, वहीं दूसरा बिना बाल के पैदा हुआ। लेकिन जो नॉर्मल दिख रहा था मौत हो चुकी थी। वहीं दूसरा अभी जिंदा था।
झुर्रियों से भरी है उसकी त्वचा : काले रंग के इस मेमने की पूरी त्वचा झुर्रियों से भरी हुई थी। वो गहरे काले रंग का है। कपल उसे बाकी मेमनों के अलहदा होने के कारण उसका खास ख्याल रख रहे हैं। यहां तक कि वो अपने मेमने को अपने पोते के कपड़े पहनाकर रखते हैं और बोतल से दूध पिलाते हैं।
भगवान का आशीर्वाद मानते हैं उसे : जब यह मेमना महज 5 दिन का था, तभी से लोग उसे देखने के लिए आ रहे हैं। यहां तक कि इस कपल का मानना है कि वो उनके लिए ईश्वर का आशीर्वाद है। उनके रिश्तेदार 67 साल के सुलेमान डेमिर ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार ऐसा कुछ देखा है। यह अपने आप में एक चमत्कार है। उन्होंने कई बार दो सिर वाला मेमना भी देखा है लेकिन बिना बाल वाला मेमना लाइफ में पहली दफा देखा है।

Related posts

40 वर्षों से करती थी गुलाबी रंग से प्यार, एक बच्चे ने कही ऐसी बात कि कर ली शादी

Pradesh Samwad Team

इसे कहते हैं जिद्द! 1991 से खेल रहा था लॉटरी का एक ही नंबर, अब बना अरबपति

Pradesh Samwad Team

चूहे की होशियारी के आगे धरी रह गई बिल्ली की फुर्ती, सामने ही बैठा था पर दिखा नहीं

Pradesh Samwad Team