राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पहले दिन फ्री़ स्टाइल वर्ग में, हर्षवर्धन भोयर 62- किलोग्राम स्वर्ण पदक, एवं हिमांशु जाट 75- किलोग्राम कांस्य पदक, और दूसरे दिन बालिका वर्ग में दीक्षा सन्यास 33- किलोग्राम रजत पदक, नंदनी पाटीदार 36-किलोग्राम कांस्य पदक, एवं सारा हक़ 58- किलोग्राम कांस्य पदक, और आज तीसरे और अंतिम दिन बालक ग्रीको रोमन वर्ग मैं मध्य प्रदेश के बालक पहलवानों ने 3 कांस्य पदक और जीते 41-किलोग्राम मैं पीयूष अग्रवाल = कांस्य पदक, 44-किलोग्राम में आनंद यादव =कांस्य पदक, एवं 52- किलोग्राम मैं तुषार जाधव = कांस्य पदक, आज के पदक विजेता इन तीनों बालक पहलवानों तथा इनके परिवारों सांथ ही पहले और दूसरे दिन के पदक विजेताओं व मध्य प्रदेश के इस दल में अपनी भूमिका कोचेज़ के रूप में निभा रहे गोविंद गुर्जर,विनय कुमार,आदित्य रायकवार, जगदीश पटेल ,कपिल इंगले आदि को इस उपलब्धि पर ओलंपियन/अर्जुन अवॉर्डी श्री पप्पू यादव पहलवान, मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के= अध्यक्ष -उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ,
सचिव – सुरेश यादव कोषाध्यक्ष -विक्रम अवॉर्डी ओम प्रकाश खत्री विश्वामित्र अवॉर्डी शाकिर नूर, विक्रम अवॉर्डी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच फा़तिमा बानो सांथ ही मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों एवं अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल व भोपाल ज़िला कुश्ती संघ की ओर से बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं।