13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

जो रूट ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया, कही यह बात


इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने श्रृंखला 1-1 से बराबर करने के बाद कहा कि उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम को पारी और 76 रन से हराने में मदद की। पहली पारी में 78 रन पर सिमटने वाली भारतीय टीम चौथे दिन लंच से पहले दूसरी पारी में 278 रन पर आउट हो गई जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाए थे। रूट ने चौथे दिन गेंदबाजों के प्रदर्शन के बारे में कहा कि गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन। नई गेंद से उन्होंने कमाल कर दिया। सुबह तीन मेडन ओवर फेंके और जब भी मौके मिले, विकेट झटके।
लार्ड्स में मिली हार के बाद वापसी करने के बारे में उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम में प्रतिभा को देखते हुए हम जानते थे कि हम वापसी करने में सक्षम थे, बस हमें और निरंतर होने की जरूरत थी। गेंद से हमारा प्रदर्शन शानदार रहा और इससे पहले बल्ले से हमारे लिये सलामी भागीदारी अहम रही। भारतीय टीम तीसरे दिन दूसरी पारी में दो विकेट पर 215 रन बना चुकी थी।
इस पर उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि दूसरी नई गेंद से आज हमारे पास मौका होगा। (जेम्स) एंडरसन ने अपनी गेंदबाजी से कितना दबाव बना दिया, इसलिये वह टेस्ट में अहम गेंदबाज हैं। उन्होंने गेंदबाजी ग्रुप के लिए शानदार लय बनाई। वह इस उम्र में फिट हैं, यह शानदार है और दूसरों के लिये सीख लेने के लिए भी।

Related posts

विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी की 9 अचीवमेंट्स

Pradesh Samwad Team

रणजी ट्रॉफी फाइनल : मध्य प्रदेश ने खत्म किया 67 साल का सूखा, पहली बार जीती रणजी ट्रॉफी; फाइनल में मुंबई को दी मात

Pradesh Samwad Team

हम तेज और आक्रामक हॉकी खेलना चाहते हैं : मुख्य कोच जेनेक शोपमैन

Pradesh Samwad Team