13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

जिला क्रिकेट संघ विदिशा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता कल फाइनल मैच कनारा बी V/S विदिशा इलेवन के मध्य खेला जाएगा

श्री कुशाभाऊ ठाकरे खेल परिसर कनारा मैदान पर जिला क्रिकेट संघ विदिशा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सातवें दिन का पहला सेमीफाइनल मैच न्यू मंडी V/S कनारा बी के मध्य खेला गया जिसमें अतिथि ओएसडी श्री जीवन रजक जी और डिप्टी कलेक्टर अनुभा जैन जी रही । न्यू मण्डी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू मण्डी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 104 रन 9 विकेट खोकर बनाए । न्यू मण्डी के प्रमुख बल्लेबाज संदीप ने 29 गेंदों पर 24 रन एवं कप्तान नीलेश रामसिंह व धीरेंद्र राजपूत ने 16 -16 रन सर्वाधिक रूप से बनाए । वहीं गेंदबाजी की बागडोर संभालने उतरी कनारा बी टीम के गेंदबाज कप्तान विक्रांत दांगी ने सर्वाधिक 4 विकेट राजवीर रघुवंशी ने 2 विकेट और कुनाल सूर्या ने 1 विकेट लिया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी कनारा बी टीम के बल्लेबाज शैलेंद्र तोमर ने 25 गेंदों पर 28 रन गुंजन सक्सेना, प्रयास किरार ने 18-18 रनों का सर्वाधिक योगदान अपनी टीम को दिया । न्यू मंडी टीम के गेंदबाजों राम सिंह, बंटी, नीलेश, रोहित और धीरेन्द्र ने क्रमश एक-एक विकेट लिए । इस तरह यह मुकाबला कनारा बी टीम ने 5 विकेट से जीत लिया ।वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच विदिशा इलेवन V/S रूद्र इलेवन के मध्य खेला गया । जिसमें अतिथि कनारा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष श्री विपिन सराफ जी क्लब के बरिष्ठ सदस्य श्री अनिल सक्सेना श्री निरूपम सिंह परमार एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा रहे । रूद्र इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करते हुए रुद्र इलेवन की टीम 19.5 ओवरों में 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । रुद्र इलेवन के प्रमुख बल्लेबाज आशीष जैन ने 35 गेंदों पर 43 रन गौरव चौहान ने 7 गेंदों पर 14 रन और परविंदर सिंह ने 10 गेंदों पर 15 रन बनाए । विदिशा इलेवन की टीम के गेंदबाज ताजवीर खान ने तीन विकेट अर्पित राय, पवन कुशवाह, सचिन वाल्मीकि ने दो-दो विकेट लिए । लक्ष्य प्राप्ति हेतु उतरी विदिशा इलेवन के बल्लेबाज प्रदीप ने 13 गेंदों पर 21 रन कुश यादव और शिवायु शर्मा ने 18-18 रनों का योगदान दिया । रुद्र इलेवन के गेंदबाजों गौरव चौहान, नानू अजय चौहान ने 2-2 विकेट लिए । इस प्रकार यह मुकाबला विदिशा इलेवन ने 2 विकेट से जीत लिया । पहले मैच का मैन ऑफ द मैच श्री विक्रांत दांगी को एवं दूसरे मैच का मैन ऑफ द मैच ताजवीर खान को दिया गया । आज के मैच के अंपायर राज कुशवाहा सुजल पासी शशांक शर्मा मनोज कुशवाह रहे । मैच के दौरान ग्राउंड पर उपस्थित श्री मनीष पाठक श्री संजय जैन श्री हेमंत सोनी श्री नितिन नेमा श्री अभिषेक अरोरा श्री गुंजन सक्सेना श्री मंजीत श्रीवास्तव श्री चंचल जैन श्री राकेश साहू जी श्री हरिओम शर्मा जी ने पुष्प देकर सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन किया । कल टूर्नामेंट का फाइनल मैच कनारा बी V/S विदिशा इलेवन के मध्य खेला जाएगा

Related posts

न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में 8 विकेट से हराया

Pradesh Samwad Team

भोपाल कि खिताबी हैट्रिक -बालिका 16 वर्ष अंतर् सभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

लिविंगस्टोन की तेजतर्रार पारी से पंजाब ने हैदराबाद को हराया

Pradesh Samwad Team