जबलपुर संभागीय क्रिकेट संघ द्वारा अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एमपीसीए मैदान नीमखेड़ा में आयोजित किया गया एकदिवसीय मैच अंतर जिला ‘U’-18 वर्षीय बालक वर्ग एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता -2022-23.जे डी सी ए सचिव धर्मेश पटेल द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जबलपुर विरुद्ध बालाघाट ज़िले के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें जबलपुर जिले ने एक तरफे मुकाबले में बालाघाट ज़िले को 09 विकेटों से पराजित कर अंतर जिला ‘ U’-18 वर्षीय बालक वर्ग प्रतियोगिता में विजेता होने का गौरव हासिल किया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.2 ओवरों में 10 विकेट गंवा कर बालाघाट ज़िले ने 144 रन बनाए, बालाघाट जिल से चिराग़ चौधरी ने सर्वाधिक 52 रनों की पारी में 08 चौके लगाए, आर्यन सिंग ने 21 तथा सोनू भलावी ने 20 रन बनाए। जबलपुर से सर्मथ पटेल ने 03, अमित राजपूत, अम्बर शर्मा ने 2-2 तथा सुमित द्विवेदी, शिवा पटेल,जागतजोत सिंग ने 1-1 विकेट लिया। 145 रनों का लक्ष्य को जबलपुर ने 01 विकेट गंवा कर हासिल किया। कप्तान वरूण तिवारी ने कप्तानी पारी खेलकर 81* रनों की पारी में 69 गेंदों में 13 चौके लगाए। अजिंक्य मुले 32*रन 05 चौके तथा अम्बर शर्मा 28 रन। बालाघाट ज़िले से एक मात्र विकेट हर्षित बर्मन ने लिया। मैच के अम्पायर पवन सिंधिया, विष्णु पटेल तथा स्कोरर सचिन गोस्वामी थे। इस कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि संभागी खेल अधिकारी आशीष पांडे व जे.डी.सी.ए. सचिव धर्मेंद्र पटेल व डॉ प्रवीण मल्होत्रा ( प्रोफेसर महात्मा गांधी होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज), जिनके द्वारा जबलपुर विजेता टीम के कप्तान वरुण तिवारी को ट्रॉफी प्रदान की गई।
इस दरमियान अग्रज शर्मा व जे.डी.सी.ए. सब सेंटर कोच शशांक कोस्टा उपस्थित रहे।