17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

जबलपुर संभाग : अंतर जिला अंडर-22 वर्षीय एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता (आयोजक जे डी सी ए‌)

पूल‌ ‘बी’ से छिंदवाड़ा विरुद्ध नरसिंहपुर जिले के मध्य खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच मे टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नरसिंहपुर जिले ने बल्लेबाजी करते हुए 31.2 ओवरों में सभी विकेट गंवा कर 127 रन बनाए, नरसिंहपुर जिले से किनसुख श्रीवास ने 31 रन 03 चौके,03 छक्के, मयंक श्रीवास ने 03 चौके और दो छक्के लगाए,रजत कुशवाहा ने 20‌ रनों की पारी खेली। छिंदवाड़ा जिले से विक्रम ठाकुर, मंगेश यादव ने 2-2 तथा सागर यादव, हर्षित, वंदितं जोशी, राहुल इवनाती ने,1-1 विकेट लिया। जवाब में छिंदवाड़ा जिले ने 14 ओवरों में ‌01 विकेट पर ‌128 रन बनाए, तथा ‌09 विकेट से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। वंदित जोशी ने आक्रमक 83 रनों ‌की पारी में 50 गेंदे खेलकर 13 चौके और दो छक्के लगाए, वरदान शर्मा ने 22 रन, कप्तान शांतनू राजपूत ने ‌07 गेंदों में 17 रन 02 छक्के, नरसिंहपुर जिले से रजत कुशवाहा ने 01 विकेट ‌लिया। 12/05/2022 को फाइनल मुकाबला जबलपुर विरुद्ध छिंदवाड़ा जिले के मध्य प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होगा

Related posts

पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 109 रन से हराया, शाहिन शाह अफरीदी बने हीरो

Pradesh Samwad Team

कानपुर टेस्ट में भारत की जीत पक्की? समझे विश्लेषण

Pradesh Samwad Team

राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो बने त्यागी, पंजाब किंग्स दो रन से हारा

Pradesh Samwad Team