जबलपुर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन एवं मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने जानकारी दी कि क्लब क्रिकेट और डिवीजन क्रिकेट में क्या क्या फैसिलिटी दी जाती है और क्या क्या अनुदान दिया जाता है उसको लेकर चर्चा की गई सभी क्लबों से आग्रह किया गया कि खिलाड़ियों को दो दिवसीय मैच ज्यादा से ज्यादा खिलाया जाए और उनको यह भी कहा गया कि दो दिवसीय मैच आप भी आयोजित करें जिसके लिए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पूरी मदद करने के लिए तैयार है जिसमें अंपायर ,स्कोरर, बॉल और टेंट चाय नाश्ता इत्यादि खर्च के लिए भी तैयार है और जितना ज्यादा क्रिकेट होगा हमारे बच्चे उतना आगे बढ़ेंगे जोकि जबलपुर शहर से अभी वर्तमान में अरशद खान, अर्पित गौड़, इरफान अली, कमल त्रिपाठी पारस मंडल, वरुण तिवारी , मुस्कान विश्वास तरंग झा यह सभी खिलाड़ी मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के सदस्य हैं जो कि बीसीसीआई द्वारा प्रतियोगिताओं में भाग ले रहै हैं , जबलपुर शहर का बहुत उज्जवल भविष्य देखा जा रहा है और उन्होंने सब सेंटर के लिए भी चयन ट्रायल के बारे में जानकारी दी जिसमें मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का सब सेंटर जबलपुर में नीमखेड़ा मैदान पर लगाया जाएगा और जो जबलपुर डिवीजन का जो सेंटर है पर रानीताल क्रिकेट ग्राउंड में निरंतर रूप से चालू रहेगा और जो क्लबों की मांग रही की हमको और भी सुविधाएं मिले और क्लब क्रिकेट ज्यादा से ज्यादा खेलने को मिले तो उसमें भी संजीव राव जी की सहमति रही जो मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नॉर्म्स के अनुसार रहेगा उसका भरपूर फायदा डिवीजन के साथ साथ डिस्ट्रिक्ट को और लोकल क्लबों को जरूर मिलेगा संजीव राव जी का यह भी सुझाव था कि जिस प्रकार जबलपुर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन का क्लबों द्वारा तालमेल चल रहा है उससे आने वाले समय के लिए और भी खिलाड़ी हमको मध्य प्रदेश में खेलते हुए नजर आएंगे । इसी के बाद उन्होंने डिस्ट्रिक्ट व क्लब को आपस में खेलने की भी सलाह दी जिसमें सभी ने अपनी सहमति जताई। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजीव राव पवन जैन जेडीसीए अध्यक्ष डॉक्टर निशित पटेल जेडीसीए सचिव धर्मेंद्र पटेल, चेयरमैन अनुज गुलाटी, राजेंद्र सिंह ठाकुर हर्ष अग्रवाल नरेश सचदेवा योगेश तिवारी महेंद्र तिवारी अचल सिंह गौर मनोज ठाकुर पवन सिंधिया नितिन पांडे विनय सिंह विक्रम जैन सारी याकूब खान बृजेश पटेल आगरा शर्मा शशांक कोस्टा ज्योतिष पांडे किशोर बैंड पवन यादव हरीश परिहार राजू परिहार विवेक सिंह लकी यादव राहुल राजभर अभिषेक तांबे राजेश सिंह मनीष सिंह विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।