23.5 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

ग्वालियर संभाग : स्वर्गीय राम सिंह धाकरे अंडर 18 क्रिकेट प्रतियोगिता

स्व. रामसिह धकड़े U -18 क्रिकेट प्रतियोगिता कैलाश वासी माधवराव सिंधिया स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में एम पी सी टी खेल मैदान पर आज तानसेन ओर गालव के मध्य आखरी लीग मैच खेला गया जिसमें तानसेन- ए क्लब ने गालव बॉयज को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया आज के मैच के मुख्य अतिथि श्री बी.के . शर्मा जॉइंट सेक्रेटरी जी.डी. सी.ए. ने दोनों टीमों का परिचय प्राप्त किया और दोनो टीम को खिलाड़ी भावना से खेलना का संदेश भी दिया कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव श्री आशुतोष बोहरे व आभार प्रदर्शन श्री लखन भदौरिया ने किया समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री सी.पी. शर्मा इंजीनियर एम.पी.बी. ने तानसेन क्लब को जीत दिलाने वाले अभी अग्निहोत्री को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया आज के मैच में गालव क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवर में 145 रन के स्कोर पर आल आउट होगई गालव की ओर से अरमान ने 30 पुरु ने 28 ओर अभिराज ने 26 रन बनाए तानसेन की ओर से नवांकुर व आदित्य को 2-2 विकेट मिले
लक्ष्य का पीछा करते हुए तानसेन ने 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया उनकी ओर से अभी ने नाबाद 82 उनके साथ नाबाद मैहर 35 रन तानसेन ने 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और सेमिफाइनल में प्रवेश किया ।

Related posts

न्यूजीलैंड को 426 रन का लक्ष्य, साउथ अफ्रीका ने 354/9 पर दूसरी पारी की घोषित

Pradesh Samwad Team

देश को मिला मध्य प्रदेश में दूसरा प्राकृतित केनो सलालम ट्रेक नर्मदा नदी रेहटी जिला सिहोर नहलई घाट, में पहली बार आयोजित नेचरल वाइट वाटर केनो सलालम राष्ट्रीय प्रतियोगिता संम्पन्न प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ी ओवर आॅल विनर व मध्य प्रदेश की टीम ओवर आॅल रनर रही

Pradesh Samwad Team

मैनचेस्टर टेस्ट ड्रामे पर रवि शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- मुझे बिल्कुल भी पछतावा नहीं है…

Pradesh Samwad Team