13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
ज़रा हटके

खुल्ले पैसों से लगी महिला को 2 करोड़ की लॉटरी

जब कभी हम दुकान पर सामान लेने जाते हैं तो खरीदारी करने के बाद दुकानदार हमें दुकानदार अक्सर हमें टॉफी या फिर चिल्लर (Change Money) में खुल्ले पैसे पकड़ा देता है. जिन्हें पकड़ते हुए ग्राहकों को बड़ा ही दुख लगता है. अब जरा सोचिए अगर कोई बचे हुए इन पैसों से करोड़पति बन जाए तो? आप सोच रहे होंगे, ये तो ख्वाब में ही हो सकता है, सुनने में ये थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन जब किस्मत अच्छी हो ना तो सभी (woman a millionaire overnight) कुछ संभव है. शायद इसलिए ही कहा जाता कि अगर आपकी किस्मत साथ दे जाए ना तो आप रोड़पति से सीधा करोड़पति बन सकते हैं. हाल के दिनों में एक ऐसा ही कुछ देखने को मिला.
मामला अमेरिका के साउथ कैरोलिना का है, जहां कार में तेल डलवाने के बाद बचे हुए पैसों की से एक लॉटरी (स्क्रैच ऑफ टिकट) खरीद लिया. अब इसे संयोग कहिए या किस्मत किसी की लॉटरी खुल्ले पैसों से निकल जाए. इस महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला औऱ वह रातों-रात इतनी धनवान बन गई. जिसकी कल्पना भी उसने नहीं की थी.
इस तरह लगी 2 करोड़ की लॉटरी : दरअसल महिला की किस्मत जब वह 40 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में एंडरसन के एक पावर ट्रैक स्टोर में गई. वहां मौजूद अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने जिस खुल्ले पैसे से जो टिकट खरीदा उसने उन्हें करोड़पति बना दिया. असल में, महिला ने जो टिकट खरीदा था वह लॉटरी की 20वीं वर्षगांठ सेलिब्रेट करने के लिए बनाया गया था. बाद में, उसे पता चला कि उसके ‘स्क्रैच ऑफ’ ने गेम के दो दशक के इतिहास में पहला सिक्स फिगर प्राइज जीता है.
जी हां, 2 लाख डॉलर यानि डेढ़ करोड़ की कमाई ने इस औरत की जिंदगी खुशियों से भर दी. साउथ कैरोलिना एडुकेशन लॉटरी ने बताया कि महिला ने लॉटरी जीतने के बाद कहा कि उसका दिल तेजी से धड़क रहा था और वो समझ नहीं पा रही थी आखिर कैसे रिएक्ट करे, जानकारी के लिए बता दें कि सभी तरह के टैक्स चुकाने के बाद महिला को 138,000 डॉलर ( 1 करोड़ 5 लाख रुपये) मिले हैं.

Related posts

अचानक गिरी दीवार, बच्चे को बचाने के लिए मां ‘सुपरवुमन’ बन गई

Pradesh Samwad Team

इस प्यार को क्या नाम दूं…? 61 साल की दादी ने 24 साल के बॉयफ्रेंड से की सगाई, तस्वीर हुई वायरल

Pradesh Samwad Team

विवाहित पुत्री भी अनुकंपा नियुक्ति की हकदार, मप्र हाई कोर्ट ने दिया 60 दिन में अपॉइंटमेंट करने आदेश

Pradesh Samwad Team