29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

कौन है सौरभ कुमार, जिसे टेस्ट टीम में किया गया शामिल, लंबे वक्त से थी सेलेक्टर्स की नजर


टीम इंडिया को अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और दो टेस्ट की सीरीज फरवरी-मार्च में ही खेलना है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम का ऐलान भी कर दिया है. सेलेक्शन कमेटी ने टेस्ट सीरीज में कुछ नए नामों को शामिल किया है, जिन्होंने सभी को चौंकाया है.
इनमें एक नाम ऑलराउंडर सौरभ कुमार का भी है. वह लेफ्टऑर्म बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाज हैं. सेलेक्शन कमेटी के चीफ चेतन शर्मा की मानें तो सौरभ पर बोर्ड की नजर काफी समय से थी. अब उन्हें टीम में जगह मिली है. 28 साल के सौरभ को पहली बार टीम इंडिया के लिए सेलेक्ट किया गया है.
पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा : उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले सौरभ यूपी की टीम से ही घरेलू क्रिकेट भी खेलते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन्हें पुणे सुपर जॉइंट्स ने एक सीजन के लिए 10 लाख रुपए में खरीदा था, लेकिन सौरभ को कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. अब आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने इस ऑलराउंडर को 20 लाख रुपए की बेस प्राइस पर खरीदा है. यानी सौरभ इस बार पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आ सकते हैं.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सौरभ का शानदार प्रदर्शन : सौरभ ने अब तक 46 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 29.11 की औसत से 1572 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 8 अर्धशतक भी जमाए. गेंदबाजी में भी सौरभ ने बेमिशाल प्रदर्शन किया है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 196 विकेट लिए हैं. उनका एक पारी में बेस्ट परफॉर्मेंस 32 रन देकर 7 विकेट रहा है. सौरभ 16 बार पांच और 6 बार 10 विकेट ले चुके हैं.
श्रीलंका सीरीज के लिए टेस्ट टीम: : रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पंचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार.
साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय-ए टीम के लिए खेले थे : नवंबर-दिसंबर 2021 में भारतीय-ए टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर गई थी. तब सौरभ कुमार को भी टीम में जगह मिली थी. उस दौरे पर सौरभ ने दो टेस्ट खेले थे, जिसमें उन्होंने 4 विकेट लिए थे और 23 रन बनाए थे. उस दौरे पर भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट खेले और तीनों ही ड्रॉ रहे थे. इसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम में सौरभ को बतौर स्टैंडबाई सेलेक्ट किया गया था.
श्रीलंका का भारत दौरा : 24 फरवरी- पहला टी-20, लखनऊ
26 फरवरी- दूसरा टी-20, धर्मशाला
27 फरवरी- तीसरा टी-20, धर्मशाला
4-8 मार्च- पहला टेस्ट, मोहाली
12-16 मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु (डे-नाइट)

Related posts

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी कूडो खिलाड़ी अनुज्ञा शर्मा

Pradesh Samwad Team

ऑस्ट्रेलिया T20 वर्ल्ड कप का नया बॉस, 6 साल में न्यूजीलैंड ने गंवाया तीसरा फाइनल

Pradesh Samwad Team

ग्वालियर संभाग : स्वर्गीय राम सिंह धाकरे फ्रेंडशिप सीरीज राजस्थान ने माधवराव सिंधिया स्पोर्ट्स अकादमी को 3 विकेट से हराया

Pradesh Samwad Team