23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

के एफ सी वीमेन्स 3rd टी 20 नेशनल डेफ क्रिकेट चेम्पियनशिप 2022

इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन और द डेफ इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल के संयुक्त तत्वाधान में के एफ सी वीमेंस 3rd टी 20 नेशनल डेफ क्रिकेट चेम्पियनशिप 2022 का आज भव्य शुभारंभ हुआ । यह आयोजन मुम्बई स्थित जिमखाना मैदान मेरिन लाइन्स में किया जा रहा है यह आयोजन 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक चलेगा। इस आयोजन में देश की 8 प्रमुख टीम हिस्सा ले रही है। आज प्रतियोगिता का पहला मैच दिल्ली और तेलंगाना के मध्य खेला गया। दिल्ली डेफ ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तेलंगाना ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 70 रन बनाए। जिसमे दकंथम्मा 40 रन बनाए। संजीता और कोमल ने 1 1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी दिल्ली की टीम ने 7.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 71 रन बनाकर यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। आकांक्षा तिवारी ने नाबाद 31 और स्वीटी मिश्रा ने 16 रन बनाएं। आज ला दूसरा मैच हरियाणा और तमिलनाडु के मध्य खेला गया।
तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 71 रन बनाए जिसमे जयश्री ने 44 रन बनाए हरियाणा की तरफ से अंजलि, रितु लोहान और नेहा ने 1 1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी
हरियाणा की टीम ने 8 ओवर में 3 विकेट खोकर 72 रन बनाकर यह मेंच 7 विकेट से जीत लिया जिसमे अंजलि ने 30 और रितु लोहान ने 10 रन बनाए। तमिलनाडु की तरफ से
पवित्रा और भारती ने 1 1 विकेट लिया।

Related posts

क्रिकेट जगत में शोक : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स का कार दुर्घटना में निधन

Pradesh Samwad Team

के एफ सी डेफ टेस्ट क्रिकेट चेम्पियनशिप
फाइनल मैच राजस्थान v/s दिल्ली

Pradesh Samwad Team

रग्बी के प्री-राष्ट्रीय शिविर में खिलाड़ी बहा रहे पसीना, एलएनसीटी के कैम्पस में चार दिवसीय विशेष प्रशिक्षण जारी

Pradesh Samwad Team