औबेदुल्ला खां हेरीटैज कप हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन तीन मुकाबले खेले गए। पहला मैच सेन्ट्रल सेक्रेटिएट और आर्मी इलेवन के मध्य हुआ। जिसमें आर्मी इलेवन ने सेन्ट्रल सेक्रेटिएट को 3-2 से परास्त किया। दूसरा मुकाबला म.प्र. राज्य पुरूष हॉकी अकादमी और आर्मी ग्रीन के मध्य 1-1 से बराबरी पर रहा। तीसरा मुकाबला मध्य प्रदेश हॉकी और इंडियन रेल्वें के मध्य खेला गया। इस मुकाबले को इंडियन रेल्वें ने एकतरफा 14-0 से जीत लिया।
एडीजी श्री विपिन माहेश्वरी, श्री संजीव शमी तथा आईआरएस श्री आदेश राय ने किया प्लेयर ऑफ द मैच के खिलाड़ियों को पुरस्कृत
विस्तृत परिणाम निम्नानुसार हैः- पहला मुकाबला – सेन्ट्रल सेक्रेटिएट विरूद्ध आर्मी इलेवन टूर्नामेंट के तीसरे दिन आज 12ः30 बजे पहला मुकाबला सेन्ट्रल सेक्रेटिएट विरूद्ध आर्मी इलेवन के मध्य खेला गया। इस मुकाबले के पहले क्वार्टर के 6वें मिनट में आर्मी इलेवन के खिलाड़ी हरमान सिंह ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलायी। इसके तुरंत बाद ही 7वें मिनट में सेन्ट्रल सेक्रेटिएट के खिलाड़ी अनिकेत गुराव ने फील्ड गोल कर स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। मैच के दूसरे और तीसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। मैच के चौथे और अंतिम क्वार्टर के 48वें मिनट में सेन्ट्रल सेक्रेटिएट के कप्तान मचालाह पी.ए. ने पेनॉल्टी कार्नर को गोल में बदल कर अपनी टीम को 2-1 से बढ़त दिलायी। मैच के 57वें मिनट में आर्मी इलेवन के खिलाड़ी सैमजेय टोप्पो ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। मैच के 60वें मिनट में आर्मी इलेवन के खिलाड़ी जोबनप्रीत सिंह ने अपनी टीम के लिए फील्ड गोल किया और आर्मी इलेवन ने यह मुकाबला 3-2 से जीत लिया। इस मैच के प्लेयर ऑफ दी मैच आर्मी इलेवन के खिलाड़ी जोबनप्रीत सिंह रहे। उन्हें एडीजी संजीव शमी ने पांच हजार रूपये की नकद राशि से सम्मानित किया गया।
दूसरा मुकाबला – एम.पी. हॉकी अकादमी विरूद्ध आर्मी ग्रीन प्रतियोगिता के अंतर्गत आज दूसरा रोमांचक मुकाबला म.प्र. हॉकी अकादमी और आर्मी ग्रीन के मध्य खेला गया। इस मुकाबले के पहले क्वार्टर दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। मैच के दूसरे क्वार्टर के 17वें मिनट में आर्मी ग्रीन के खिलाड़ी जॉनी जसरोतिया ने पेनॉल्टी कार्नर को गोल में बदल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलायी। मैच के तीसरे क्वार्टर में एक बार फिर दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही। मैच के चौथे और अंतिम क्वार्टर के 53वें मिनट में म.प्र. अकादमी के खिलाड़ी सद्दाम अहमद ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। मैच समाप्त होने तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रही और यह मुकाबला ड्रा रहा। इस मैच के प्लेयर ऑफ दी मैच म.प्र. राज्य पुरूष हॉकी अकादमी के खिलाड़ी तेलम प्रीयोबर्ता रहे। उन्हें एडीजी श्री विपिन महेश्वरी ने पांच हजार रूपये की नकद राशि से सम्मानित किया गया।
तीसरा मुकाबला – मध्य प्रदेश हॉकी विरूद्ध इंडियन रेल्वें प्रतियोगिता के अंतर्गत आज तीसरा मुकाबला मध्य प्रदेश हॉकी और इंडियन रेल्वें की मध्य खेला गया। इस मुकाबले में इंडियन रेल्वें की टीम पूरे समय प्रतिद्धंदी टीम पर बढ़त बनाये रही और मुकाबला 14-0 से अपने नाम किया। इस मैच के पहले क्वार्टर के तीसरे मिनट में इंडियन रेल्वें के खिलाड़ी सैय्यद नियाज रहीम ने पहला फील्ड गोल, 6वें मिनट में गोपी कुमार सोनकर ने दूसरा फील्ड गोल, 13वें मिनट में परमप्रीत ने पेनॉल्टी कार्नर से तीसरा गोल किया।
मैच के दूसरे क्वार्टर के 24वें मिनट में अर्जून शर्मा ने चौथा फील्ड गोल, 28वें मिनट में युवराज वाल्मिकी ने पांचवा फील्ड गोल, 29वें मिनट में गोपी कुमार सोनकर ने छठवां फील्ड गोल किया। मैच के तीसरे क्वार्टर के 35वें मिनट में युवराज वाल्मिकी ने सातवां फील्ड गोल, 37वें मिनट में परमप्रीत सिंह ने पेनॉल्टी कार्नर से आठवां गोल, 38वें मिनट में रिमांशू ने नौवा फील्ड गोल, 43वें मिनट में मोहित ने 10वां फील्ड गोल किया। मैच के चौथे और अंतिम क्वार्टर के 48वें मिनट में मोहित ने 11वां फील्ड गोल, 51वें मिनट में परमप्रीत सिंह ने पेनॉल्टी कार्नर से 12वां गोल, 53वें मिनट में युवराज वाल्मिकी ने 13वां फील्ड गोल तथा मैच के 58वें मिनट में अर्जुन शर्मा ने 14वां फील्ड गोल कर मध्य प्रदेश हॉकी को एकतरफा 14-0 से करारी शिकस्त दी। इस मैच के प्लेयर ऑफ दी मैच इंडियन रेल्वें के खिलाड़ी अर्जुन शर्मा रहे। उन्हें आईआरएस ऑफिसर श्री आदेश राय ने पांच हजार रूपये की नकद राशि से सम्मानित किया गया।
24 मार्च को खेले जाने वाले मुकाबले 24 मार्च को पहला मुकाबला पंजाब एण्ड सिंध बैक विरूद्ध इंडियन ऑयल, 12ः30 बजे, दूसरा मुकाबला जीएसटी हॉकी चैन्नई विरूद्ध आर्मी ग्रीन, अपरांह 2ः30 बजे तथा तीसरा मुकाबला इंडियन नेवी विरूद्ध आर्मी इलेवन 4ः30 बजे खेला जायेगा।