19.8 C
Madhya Pradesh
September 19, 2024
Pradesh Samwad
मध्य प्रदेशलाइफ स्टाइल

एसआईटी एक्सप्रेशन मिसेज मध्य प्रदेश ब्यूटी पेजेंट सीजन 4 का सफलतापूर्वक समापन

एसआईटी एक्सप्रेस इंस्टिट्यूट के संस्थापक और ऑनर श्री योगेश राय जी ने जानकारी देते हुए बताया विगत संस्था पिछले 24 वर्षों से एक्टिंग, मॉडलिंग, फैशन डिजाइनिंग, इवेंट मैनेजमेंट, डायरेक्शन, स्क्रिप्ट राइटिंग, फिल्म मेकिंग, पेजन ट्रेनिंग के कोर्स करवा रहे हैं एवं ट्रेनिंग के पश्चात सभी प्रतिभागी स्टूडेंट्स को मॉडलिंग एवं एक्टिंग इंडस्ट्री में स्थापित करने में पिछले 24 वर्षों से महारत हासिल की है अनेकों अनेक प्रतिभागी जो एसआईटी एक्सप्रेशन कॉन्टेस्ट एवं इंस्टिट्यूट के द्वारा प्रमोट किए गए हैं वह आज अपनी सफलता का परचम बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में दिखा रहे हैं
एसआईटी एक्सप्रेस मिसेस मध्य प्रदेश ब्यूटी पेजेंट ने अपने 3 सीजन सफलतापूर्वक पूर्ण किए हैं एवं 22 जुलाई 2023 को कैंपियन स्कूल ऑडिटोरियम भोपाल मैं एसआईटी एक्सप्रेशन मिसेज मध्य प्रदेश ब्यूटी पेजेंट सीजन 4 का सफलतापूर्वक समापन हुआ जिसके लिए पूरे मध्यप्रदेश से लगभग 3000 प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिए जिनमें से 15 प्रतिभागियों को फाइनलिस्ट चुना गया था उसके पश्चात भोपाल स्थित एसआईटी एक्सप्रेस इंस्टिट्यूट में 16 जुलाई से 21 जुलाई 2023 तक सभी फाइनलिस्ट को ट्रेनिंग दी गई ट्रेनिंग और ग्रूमिंग माधुरी देवखेड़कर जोकि संस्था की डायरेक्टर और ऑनर द्वारा दी गई थी
इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सुशीला चौकसे जी समाज सेविका , अशोक राय जी एलएनसीटी ग्रुप के डायरेक्टर ,चैनल हेड देवेन्द्र कुमार बी टीवी न्यूज़ 24×7 उपस्थित रहे। जज के रूप में मिसेज वर्षा चौहान दिल्ली मिसेज नॉर्थ एशिया अर्थ हैं, गुंजन गुजराल जी मिसेज इंडिया हैं तोशिबा खरे जी नीता मनमानी जी ज्योतिषी अंक विशेषज्ञ, सुधीर गुप्ता जी मधुर ग्रुप के एमडी एवं माधुरी देवखेड़कर मॉडलिंग अभिनय कोच फैशन डिजाइनर यह सभी जजेस ने चारों राउंड का जजमेंट दिया और
एसआईटी एक्सप्रेस मिसेस मध्य प्रदेश सीजन 4 विजेता चुनी गई भोपाल की श्रीमती प्रगति सेठ
एसआईटी एक्सप्रेस मिसेस मध्य प्रदेश सीजन 4 फर्स्ट रनरअप रही भोपाल की श्रीमती तृप्ति शिंदे
एसआईटी एक्सप्रेस मिसेस मध्य प्रदेश सीजन 4 सेकंड रनरअप नर्मदा पुरम से श्रीमती प्रतिमा तोमर रही
एसआईटी एक्सप्रेस मिसेस मध्य प्रदेश सीजन 4 CONGINEALITY श्रीमती अनामिका मिश्रा रही
एसआईटी एक्सप्रेस मिसेस मध्य प्रदेश सीजन 4CONFIDENT श्रीमती शिखा रायकवार रही
एसआईटी एक्सप्रेस मिसेस मध्य प्रदेश सीजन 4 PHOTOGENIC श्रीमती शालिनी लखेरा रही
एसआईटी एक्सप्रेस मिसेस मध्य प्रदेश सीजन 4 TALENTED श्रीमती प्रीति मल्होत्रा रही
एसआईटी एक्सप्रेस मिसेस मध्य प्रदेश सीजन 4 ELEGANCE श्रीमती सोनल श्रीवास्तव रही
एसआईटी एक्सप्रेशन इंस्टिट्यूट अपने सभी विजेताओं का नाम घोषित करते हुए गर्व महसूस करते हैं
इंस्टिट्यूट की तरफ से इस इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए अगले 6 महीने के लिए मॉडलिंग और एक्टिंग की स्कॉलरशिप दी गई एवं सुधीर गुप्ता जी के द्वारा ड्रीम ऑन एलईडी टीवी दी गई

Related posts

ग्वालियर पहुंचते ही एक्शन में ज्योतिरादित्य सिंधिया, आधी रात को कमांड सेंटर में की मीटिंग

Pradesh Samwad Team

21 आदतन अपराधियों को किया जिला बदर

Pradesh Samwad Team

नौकरी मांगने आए बेरोजगारों को भोपाल पुलिस ने कूटा, कई युवक हुए घायल

Pradesh Samwad Team