14.5 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

एल.बी.एस. अकादमी ने सागर पब्लिक स्कूल गांधी नगर और उड़ान अकादमी ने क्रिक किंगडम को हराया

स्पोर्ट्स एज भोपाल | बी.डी.सी.ए. द्वारा आयोजित श्री ध्रुवनारायण सिंह ट्राॅफी अण्डर-15 मल्टी डे लीग में विदिशा के कनारा क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर एल.बी.एस क्रिकेट अकादमी विरूद्ध सागर पब्लिक स्कूल गांधी नगर के बीच चल रहे मैच के दूसरे दिन एल.बी.एस अकादमी के 90 ओवरो में 09 विकेट के नुकसान पर 692 रन के जबाव में सागर पब्लिक स्कूल गांधी नगर बल्लेबाजी करते हुए 18.03 ओवरो में 08 विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाये सागर पब्लिक स्कूल से बल्लेबाजी में सिद्धार्थ मीना 06 रन, श्रेयांश मेहता और पार्थ पंजवानी 05-05 रन, वैदिक राठौर, विविक राज शर्मा और सर्व पाटीदार ने 02-02 रनो का योगदान अपनी टीम को दिया।
एल.बी.एस. क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सक्षम ने 03 विकेट, सूर्यप्रकाश भारद्वाज, करन पचैरी ने 2-2 विकेट और ईशांत ने 01 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किया।
एल.बी.एस क्रिकेट अकादमी ने सागर पब्लिक को फालोआन खिलाते हुए 33 ओवरो में 46 रन पर आॅल आउट कर दिया सागर पब्लिक स्कूल गांधी नगर से बल्लेबाजी करते हुए सिद्धार्थ मीना 10 रन, सिविक राज शर्मा 09 रन, वैदिक राठौर और श्रेयांश मेहता 03-03 रन, प्रियांक धाकड़ 04 रनो का योगदान अपनी टीम को दिया।
एल.बी.एस. क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अरनव सिंह और करन ने 03-03 विकेट, सुमित सिंह 02 विकेट सूर्यप्रकाश भारद्वाज और ईशांत ने 01-01 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किये।
इस तरह एल.बी.एस. क्रिकेट अकादमी ने सागर पब्लिक स्कूल गांधी नगर को 01 पारी और 604 रनो से हराया। मैच का मैन आॅफ द मैच 166 रन और 03 विकेट लेने वाले अरनव सिंह रहे।
स्थानीय भोपाल बाबे अली स्टेडियम मे अण्डर-15 मल्टी डे लीग में उड़ान क्रिकेट अकादमी विरूद्ध क्रिक किंगडम क्रिकेट अकादमी के बीच चल रहे मैच के दूसरे दिन उड़ान अकादमी के 80.3 ओबरो में 436 रनो के जवाब में क्रिक किंगडम अकादमी बल्लेबाजी करते हुए 31 ओवरो में 84 रन बनाकर आॅल-आउट हो गयी क्रिक किंगडम अकादमी से बल्लेबाजी में रूद्र शिवहरे 16 रन, ईशान गुप्ता 13 रन, विराज मालवीय और दीर्घ श्रीवास्तव ने 08-08 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया।
उड़ान क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए जसमीत सिंह 07 विकेट, सूरज राठौर और आलिफ हसन ने 1-1 विकेट 01 रन आउट हुआ।
उड़ान क्रिकेट अकादमी ने अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरो में 03 विकेट के नुकसान पर 168 रनो पर पारी घोषित कर दी उड़ान अकादमी से बल्लेबाजी में कुश राजपूत 80 रन, आराफ कुरैशी 77 रन, आलिफ हसन 01 रन नाबाद और प्रखर सिंह-0 पर नाबाद रहे।
इस तरह उड़ान क्रिकेट अकादमी ने क्रिक किंगडम को 520 रनो का लक्ष्य दिया। क्रिक किंगडम अकादमी उड़ान क्रिकेट अकादमी के 520 रनो के लक्ष्य हासिल करने मैदान में उतरी और बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवरो में 08 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाकर आॅल आउट हो गयी क्रिक किंगडम से बल्लेबाजी में श्रेयांश श्रीवास्तव 25 रन, आहन चतुर्वेदी 21 रन नाबाद, ईशान गुप्ता 13 रन रूद्र शिवहरे ने 08 रन, बनाकर अपनी टीम को योगदान दिया। रूद्र शिवहरे ने 08 रन बनाकर अपनी टीम को योगदान दिया।
उड़ान क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए आलिफ हसन और सूरज राठौर 03-03 विकेट, और जसमीत सिंह ने 02 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त कियें।
इस तरह उड़ान अकादमी ने क्रिक किंगडम अकादमी को पहली पारी में बढ़त के आधार पर हराया।
मैच का मैन आॅफ द मैच 159 रन और 04 विकेट लेने वाले आलिफ हसन रहे।

Related posts

स्कॉटलैंड और बांग्लादेश ने कटाया सुपर 12 का टिकट

Pradesh Samwad Team

एलएन आयुर्वद कॉलेज में कार्यशाला आयोजीत

Pradesh Samwad Team

स्व. श्री कैलाश सारँग अंडर15 क्रिकेट प्रतियोगिता रोमांचक मैच में एम सी ए ने विदिशा को 7 रन से हराया

Pradesh Samwad Team