17 C
Madhya Pradesh
November 21, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

एलन मस्क के नए ट्वीट ने मचाई खलबली : ‘अगर मैं संदिग्ध हालातों में मर जाऊं तो…’


ट्विटर खरीदने के बाद टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। एलन मस्क आए दिन कोई न कोई नया ट्वीट करके लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं। अब उनके नए ट्वीट ने हलचल मचा दी है। मस्क ने अफने नए ट्वीट में ‘संदिग्ध हालातों में मौत’ की बात की है। उनका यह ट्वीट चर्चा में आ गया है। सोमवार सुबह एलन मस्क ने लिखा, ‘अगर संदिग्ध हालातों में मेरी मौत हो जाती है तो यह काफी हद तक nice knowin ya होगा।
मस्क के ट्वीट का सीधे तौर पर तो कुछ समझ नहीं आया लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां मस्क Nice Knowin’ Ya गाने का जिक्र कर रहे हैं। जिस गाने या एलबम का मस्क ने जिक्र किया है वह TWENTY2 नाम के बैंड की है. यह साल 2018 में आई थी। मस्क के इस ट्वीट पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि दुनिया को अभी मस्क की बहुत जरूरत है, इसलिए वह इतनी जल्दी नहीं जा सकते।
वहीं एक अन्य ने लिखा कि हमें मस्क को हर कीमत पर बचाना होगा। वहीं एक यूजर ने लिखा कि क्या तुम्हारे जाने के बाद मुझे ट्विटर मिल सकता है। बता दें कि एलन मस्क ने पिछले महीने ही 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने की डील की है। ट्विटर की डील होने के बाद उन्होंने इसमें कई बदलाव करने की तरफ भी इशारा किया है, खासकर फ्री स्पीच का। वहीं हाल ही में उन्होंने ट्वीट किया था कि अब ट्विटर का इस्तेमाल करने पर पैसे देने होंगे।

Related posts

भारत को बातचीत करनी है तो पहले निष्पक्षता साबित करे, पुरानी शर्त को क्यों दोहरा रहा तालिबान?

Pradesh Samwad Team

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने चेताया- अगले 24-36 घंटों में काबुल एयरपोर्ट पर फिर होगा हमला

Pradesh Samwad Team

इजरायल के बाद ब्रिटेन ने भी ईरान पर लगाया टैंकर पर हमले का आरोप, बताया- गैरकानूनी और क्रूर

Pradesh Samwad Team