28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

एलएनसीटी यूनिर्वर्सिटी के छात्रों ने आशियाना 4 प्रदर्शनी का किया भ्रमण

भोपाल- कोलार रोड स्थित एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के आर्किटेक्चर के स्टूडेंटो ने आशियाना 4 प्रदर्शनी में इंटीरियर उत्पादो की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। छात्र-छात्राओं ने यहां आंतरिक साज-सज्जा एवं सजावटों की बारिकियों से निरीक्षण किया। इस दौरान छात्रो ने यह जाना कि कम बजट व कम जगह, में अपना घर कैसे सुंदर बनाएं किसी नये घर की आंतरिक साज-सज्जा किस प्रकार से होनी चाहिए कि वह सबसे अलग और सुंदर कैसे दिखे। भ्रमण के दौरान आईडियल सोसायटी आफ इंटीरियर डिजाइनर्स के अध्यक्ष सुयश कुलश्रेष्ठ ने छात्रों को बताया कि इंटीरियर डिजाइनिंग खाली इनडोर स्पेस को कलात्मक, रचनात्मक और टेक्नीक के माध्यम से आकर्षक बनाने की कला सिखाता है। इंटीरियर डिजाइनिंग केवल घरों को सजाने तक सीमित नहीं है। अब अपार्टमेंट, बंगला, ऑफिस, हॉस्पिटल, होटल, ऑडिटोरियम, कियोस्क समेत अन्य पब्लिक प्लेसेज भी इंटीरियर डिजाइनर की मदद से आकर्षक बनाए जा रहे हैं। छात्रों ने मेले में इंटीरियर उत्पादों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। आशियाना-4 प्रदर्शनी में भ्रमण के लिए आर्किटेक्चर विभाग की डॉ. शशी सक्सेना एवं डॉ. अंकिता श्रीवास्तव की मुख्य भूमिका रही। सभी छात्र-छात्राओं ने इस भ्रमण में उत्साहपूर्वक भाग लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की।

Related posts

नीरज पटेल का सब जूनियर एशियाई चैंपियनशिप के लिए चयन

Pradesh Samwad Team

महिला वर्ग में केन्द्रीय सचिवालय तथा पुरूष वर्ग में आरऐसबी इन्दोर ने जीता अखिल भारतीय सिविल सेवा हॉकी टूर्नामेंट का खिताब

Pradesh Samwad Team

US के बाद ब्रिटेन भी कर रहा बीजिंग ओलंपिक के बहिष्कार का विचार

Pradesh Samwad Team