13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

एलएनसीटी ग्रुप में एस्पायर एक्सेलेरेटर डेमो डेज़ का आयोजन


भोपाल- रायसेन रोड स्थित एलएनसीटी कॉलेज के कलचुरी एलएनसीटी इन्क्यूबेशन सेंटर और अनुपम इन्क्यूबेशन सेंटर ने एस्पायर एक्सेलेरेटर (डेमो डेज )आयोजन हुआ । जिसमे एस्पायर एक्सेलेरेटर केएलआईसी–एलएनसीटी और एआईआईसी- एलएनसीटीयू द्वारा (सलाह) मेंटरिंग, कानूनी एवं वित्तीय सहायता, सम्बंधित बाजार से स्टार्टअप को आपस में जोड़ने, और उनको समर्थन करने के लिए आयोजन किया है। एक स्थाई स्टार्टअप बनाने और निवेशकों और बैंको से मिलकर निवेश बढ़ाने में यह आयोजन मील का पत्थऱ साबित होगा। एस्पायर एक्सेलेरेटर (डेमो डेज ) मध्य भारत का सबसे बड़ा (डेमो डेज) है जिसमे 15 निवेशक भागीदार, 20 निवेशक वस्तुतः 31 स्टार्टअप का मूल्यांकन करने के लिए मौजूद रहे जो केएलआईसी-एलएनसीटी और एआईआईसी-एलएनसीटीयू के कुल 85 में इन्क्यूबेटेड है इनमे से 31 स्टार्टअप निवेश के लिए तैयार हैं । कई स्टार्टअप भारत के अलग-अलग राज्यों से भी आ आ रहे है और स्थाई व्यवसाय कर रहे हैं ।
एस्पायर एक्सेलेरेटर (डेमो डेज) के इन्वेस्टमेंट पार्टनर आह! वेंचर्स, 100X.VC, सिंडीकैप वेंचर्स, बिलेनियम दिवस, स्वस्तिक इन्वेस्टमेंट मार्ट, डिजिटल फ्यूचरिस्टिक एंजेल नेटवर्क, जीएसडी वेंचर स्टूडियोज, इंडियन एंजेल नेटवर्क, यूनिटस कैपिटल, मारवाड़ी कैटलिस्ट, वीएएसपीएल, ड्यू-डैश, एशिया टेक जर्नल, बैंक ऑफ बड़ौदा और एचएसबीसी बैंक अपने प्रतिनिधियों के साथ मौजूद रहे। उन्होंने तकनीक, राजस्व सृजन और स्टार्टअप की बाजार क्षमता के आधार पर स्टार्टअप का मूल्यांकन किया। डॉ. अनुपम चौकसे प्रो-चांसलर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी ने सभी निवेश और बैंकिंग भागीदारों का स्वागत किया। एलएनसीटी समूह ने शिक्षा क्षेत्र में मध्य भारत का पहला स्व-वित्त पोषित इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन केंद्र बनाने की पहल कर इसमें निवेश के साथ-साथ सभी इनक्यूबेटेड स्टार्टअप के सतत विकास एवं उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related posts

स्व. हुकुम सिंह ठाकुर स्मृति T-20 डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता : जी आई ए की खिताबी जीत

Pradesh Samwad Team

एमपीसीए जबलपुर में तीन दिवसीय मैच का आयोजन

Pradesh Samwad Team

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता,
28 अप्रैल से 01 मई तक मंडला में आयोजित

Pradesh Samwad Team