15.9 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

एलएनसीटी ग्रुप में एचआर समिट 2021 द विजन 2030 का एक दिवसीय कार्यक्रम संपन्न


भोपाल- रायसेन रोड स्थित एलएनसीटी ग्रुप आफ कालेज मे कामर्स एंड मैनेजमेंट डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित एचआर समिट 2021 द विजन 2030 के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 1500 छात्र-छात्राओं फैक्लटी एवं उद्योगपति को एक साथ मंच पर लाया गया एलएनसीटी ग्रुप के निदेशक अरविंद सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि कॉरपोरेट प्राथमिकता एवं एचआर की रणनीतियों को नया आकार देना साथ ही सम्मेलन में उच्चस्तरीय प्रतिभा को आकर्षित करने एवं नये संसाधनों उपकरणों नये आयाम दने की प्राथमिकता में चर्चा की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. प्रो राव विशिष्ट अतिथीलोक विकास प्रबंधक रविकांत दत्ता, परमाली वालेस के सीईओ महीर मर्चेन्ट बीएमए के अध्यक्ष प्रदीप कर्मबेलकर कॉन्सेप्ट कैम्पसटेक कनाडा के सह संस्थापक राहुल मिश्रा मुख्य वक्ता रहे एचआर समिट 2021 द विजन 2030 के सफल कार्यक्रम पर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के चांसलर जेएन चौकसे, प्रो चांसलर डॉ. अनुपम चौकसे ने बधाई दी।

Related posts

सीरीज के बाद संन्यास ले सकते हैं जेम्स एंडरसन, पूर्व साथी खिलाड़ी का दावा

Pradesh Samwad Team

खिलाड़ियों को मिली एक और सौगात खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने नव-निर्मित मार्शल ऑर्ट भवन का किया लोकार्पण

Pradesh Samwad Team

पाकिस्तान से एक ही दिन खेले पति स्टार्क और उनकी पत्नी एलिसा, बना अनोखा रिकॉर्ड

Pradesh Samwad Team