भोपाल कोलर रोड एलएनसिटी यूनिवर्सिटी मे स्कूल ऑफ जर्नलिज़्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश राष्ट्र सूचना आयोग के सुचना आयुक्त विजय मनोहर तिवारी समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
संगोष्ठी का आयोजन महाराजा विक्रमादित्य शोध सस्थान में संयुक्त तत्वधान में किया जा रहा है। शुभारंभ में मौके पर सूचना आयुक्त विजय मोहन तिवारी ने वहाँ की इतिहास आधुनिक मास कम्युनिकेशन प्रचार का इतिहास बोलता है, सवाद करता है औऱ नये रास्ते दिखाता है
कार्यक्रम के दौरान संचार में आये परिवर्तन ,उनके प्रभावों पर समजवादी चिंतन पर रघु ठाकुर जी ने प्रकाश डाला इस दौरान वरिस्ठ पत्रकार राजेश बादल ने कहा कि सिर्फ शब्दों से ही संचार नहीं होता है बल्कि अच्छे संचार के लिए शब्दकोष का होना आवश्यक है
राष्ट्रीय संगोष्ठी के पहले दिन की गतिविधियो के बारे में विभाग की विभागाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय संघोठी में पचास से ज्यादा रिसर्च पेपर आये थे पेपर रिव्यु कर पैंतीस शोध पत्रों का प्रकाशन रिसर्च जनरल में किया गया है शोध पत्रो का प्रस्तुतिकरण औऱ रिव्यु श्री पवित्र श्रीवास्तव प्रोफेसर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने किया
राष्ट्रीय संगोष्ठी में विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन के थापक भी मौजूद रहे