एमपी के खंडवा लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से ठीक छह दिन पहले कांग्रेस को करारा झटका दिया है। खरगोन जिले के बड़वाह विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बिरला ने वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर बड़वाह सीट से बीजेपी प्रत्याशी हितेन्द्र सिंह सोलंकी को करीब 30,500 मतों से हराया था।
हालांकि, बड़वाह विधानसभा क्षेत्र खरगोन जिले में आता है, लेकिन यह खंडवा लोकसभा सीट का हिस्सा है, जहां 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है। खंडवा लोकसभा सीट के अलावा, मध्य प्रदेश में तीन अन्य विधानसभा चुनावों पर भी 30 अक्टूबर को उपचुनाव हो रहे हैं। शिवराज ने चुटकी लेते हुए कमलनाथ पर निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि अब वह कह रहे हैं कि सचिन बिरला भी बिक गए। कमलनाथ ये एमपी की माटी है और यह ऐसी माटी का बेटा है, जिसे दुनिया की कोई ताकत नहीं खरीद सकती। इस माटी का अपमान मत करो, अब तुम में ही सवगुण नहीं है, तुमने सरकार बना कर प्रदेश का बंटाधार कर दिया।
सीएम ने कहा कि तुमने बल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया, तुम्हारे पास सचिन बिरला के लिए टाइम नहीं है। कोई बड़ा ठेकेदार, दलाल आ जाए तो आ जाओ और कमरा बंद हो जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का बंटाधार तुम कर रहे हो और दोष मामा को दे रहे हो।