जबलपुर संभाग की क्रिकेट संघ के तत्वधान में सीनियर खिलाड़ियों का प्रैक्टिस मैच नीमखेड़ा के मैदान एमपीसीए जबलपुर में तीन दिवसीय मैच का आयोजन किया जा रहा है J.D.C.A. senior’s cricketer’s Three day’s league matc by J.D.C.A 2022-23 Match- Rest of 23 v/s Rest of Jabalpur. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर रेस्ट आफ जबलपुर ने अपनी पहली पारी में 24 ओवरों में 07 विकेटों पर 73 रनों से आगे खेलते हुए 46.03 ओवरों में सभी विकेट गंवा कर 162 रन बनाए तथा रेस्ट आफ 23 ने 164 रनों की बढ़त हासिल की । रेस्ट आफ जबलपुर से अभिषेक रजक ने 44* रनों में 06 चौके लगाए, आदित्य मिश्रा 37 रनों में 05 चौके,02 छक्के। रेस्ट आफ 23 से शुभांक पांडे ने 13.03-05–30 रन 05 विकेट लिए,1विकेट यश जाऊलकर। रेस्ट आफ 23 ने अपनी दूसरी पारी में रेस्ट आफ 23 ने 05 विकेट पर 172 रनों पर पारी घोषित कर 337 रनों का लक्ष्य रखा । रेस्ट आफ 23 से कप्तान अराध्य यादव ने 78 रनों की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया अजिंक्य मुले ने 49 रनों में 05 चौके व 01 छक्का, आशीष यादव ने26 तथा सचिन गोस्वामी ने नाबाद 13 रन बनाए दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर रेस्ट आफ जबलपुर ने 05 विकेट गंवा कर 76 रन बना लिए हैं 26.04 ओवरों में
तथा 261 पीछे है। साहिल लोधी 42(4×6) रन अम्बर शर्मा 27(4×3) रन अभिषेक रजक नाबाद 03 रन रेस्ट आफ 23 से यश जाऊलकर वह समर्थ पटेल 2-2 विकेट 01 विकेट पारूल मंडल ने लिया। मैच के तीसरे दिन का खेल कल प्रातः 9:30 बजे से प्रारंभ होगा
previous post