मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट के दो मंत्री गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव हो गए। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang Corona Positive) और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat Corona Positive) ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि की। कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) के बारे में आधिकारिक जाानकारी नहीं मिली है, लेकिन उनके भी संक्रमित होने की चर्चाएं हैं। पटेल ने संभवतः 10 जनवरी को ही कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था, लेकिन इसके बाद भी कई कार्यक्रमों में शामिल हुए।
गुरुवार दोपहर को सबसे पहले विश्वास सारंग ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। इसके कुछ देर बाद ही तुसली सिलावट ने भी यही जानकारी दी। दोनों मंत्रियों ने बताया कि वे आइसोलेशन में चले गए हैं और अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने ऐसी कोई जानकारी अब तक नहीं दी है, लेकिन उनके भी कोरोना पॉजिटिव होने के कयास लग रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पटेल ने 10 जनवरी को कोरोना टेस्ट करवाया था। इसके बाद वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए जिनमें प्रदेश के कई मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बच्चे भी शामिल हुए थे। गाइडलाइन (Kamal Patel broke corona guideline) के मुताबिक सैंपल देने के बाद व्यक्ति संदिग्ध की श्रेणी में आ जाता है। रिपोर्ट निगेटिव आने तक उसे क्वारंटीन नियमों का पालन करना होता है।
पटेल के गृह क्षेत्र हरदा में आयोजित कमल युवा खेल महोत्सव का आयोजन हुआ था। पिछले दो दिनों में प्रदेश के कई मंत्री और बीजेपी के शीर्ष नेता इसमें पहुंचे थे। इनमें कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा, तुलसी सिलावट, मोहन यादव, रमेश मेंदोला आदि शामिल हैं। पटेल इस दौरान बच्चों की खेल प्रतियोगिता में भी चीफ गेस्ट बनकर शामिल हुए। उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से पुरस्कार भी दिए