14.5 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

ऋषभ पंत – श्रेयस अय्यर के धमाकों से भारत ने दिया 447 का लक्ष्य, श्रीलंका ने गंवाया एक विकेट

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के लिए भारतीय टीम ने मजबूती से अपने कदम बढ़ा दिए हैं. बेंगलुरू टेस्ट (Bengaluru Test) के दूसरे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी 9 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाकर घोषित कर दी. इस तरह टीम इंडिया ने श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के सामने जीत के लिए 447 रन का बड़ा और मुश्किल लक्ष्य रखा है. दूसरी पारी में ऋषभ पंत के रिकॉर्ड अर्धशतक (Rishabh Pant Fastest Test Fifty) और श्रेयस अय्यर के इस मैच में दूसरे अर्धशतक की मदद से भारतीय टीम ने श्रीलंका के लिए जीत की राह मुश्किल कर दी. वहीं भारत से मिले बड़े लक्ष्य के जवाब में जसप्रीत बुमराह के सामने श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और दिन का खेल खत्म होने तक उसने 1 विकेट खोकर 28 रन बनाए.
पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने पहला झटका दिया. इस बार तो बुमराह ने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर लाहिरु थिरिमाने (0) को LBW आउट कर दिया. हालांकि, इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान दिमुथ करूणारत्ने 10 जबकि कुसाल मेंडिस 16 रन बनाकर खेल रहे थे. दोनों के खिलाफ भारत को कुछ करीबी मौके मिले, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने दूसरा विकेट नहीं गिरने दिया. श्रीलंका की टीम को जीत के लिए अब भी 419 रन की दरकार है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं.
बुमराह ने निपटाई श्रीलंकाई पारी : इससे पहले दूसरे दिन के शुरुआती आधे घंटे में ही श्रीलंका की पहली पारी सिर्फ 109 रन पर सिमट गई. श्रीलंका ने दिन की शुरुआत 6 विकेट पर 86 रन से की और भारत ने 30 मिनट से भी कम समय में बाकी बचे चार विकेट चटकाकर 143 रन की बढ़त हासिल की. जसप्रीत बुमराह (5/24) ने टेस्ट क्रिकेट में आठवीं और भारत में पहली बार पारी में पांच विकेट चटकाए, जिससे श्रीलंका की टीम सिर्फ 35.5 ओवरों ढेर हो गई. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (2/18) और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (2/30) ने भी विकेट बटोरे. श्रीलंका के लिए पहली पारी में एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए.
रोहित-हनुमा की अच्छी पारी, कोहली फिर पिच से हारे : दूसरी पारी में भारत के लिए रोहित शर्मा (46) और मयंक अग्रवाल (22) ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. बाएं हाथ के स्पिनर एंबुलदेनिया ने अग्रवाल को गली में धनंजय डिसिल्वा के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद विहारी और रोहित ने भी एक अच्छी साझेदारी की, जिसमें रोहित ने स्पिनरों के खिलाफ स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलकर कुछ बाउंड्री बटोरीं. वहीं विहारी को कुछ नजदीकी मौकों पर गलत फैसलों और श्रीलंका के DRS न लेने का फायदा मिला. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी भी की.
वहीं बेंगलुरू के दर्शकों और करोड़ों भारतीय फैंस को एक बार फिर विराट कोहली (13) की ओर से निराशा मिली. पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी नीची रही गेंद ने अपना शिकार बनाया. श्रीलंकाई स्पिनर जयाविक्रमा ने उन्हें LBW किया.
अय्यर का लगातार दूसरा अर्धशतक : पंत के बाद श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला. पहली पारी में 92 रन बनाने वाले श्रेयस ने फिर कमाल की पारी खेली और 87 गेंद में नौ चौकों की मदद से 67 रन बनाए. अय्यर और रवींद्र जडेजा (22) ने छठे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी करके भारत का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाया. श्रीलंका की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रम ने 78 रन देकर चार जबकि लसिथ एंबुलदेनिया ने 87 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

Related posts

दक्षिण अफ्रीका और इंगलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, टी-20 की कप्तानी मिली इसे

Pradesh Samwad Team

फुटबॉल प्रतियोगिता मेला में खेले गए मैचों में सीनियर लीग चेम्प्यनशिप में के डी पी एस ने लेक सिटी यूनाइटेड को शून्य के मुकाबले दो गोल से और ब्लू लाइन ने स्टूडेन्ट क्लब को दो ,एक से पराजित किया

Pradesh Samwad Team

एमपीसीए जबलपुर में तीन दिवसीय मैच का आयोजन

Pradesh Samwad Team