25.5 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की जी-7 देशों ने की निंदा

उत्तर कोरिया ने हाल ही में अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया, जिसकी जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों ने निंदा की और साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ के सभी सदस्य देशों से इसकी आलोचना करने का आह्वान भी किया। खलीज टाइम्स ने अपनी रिपोटर् में इसकी जानकारी दी।
कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका के विदेश मंत्रियों ने यूरोपीय संघ की विदेश नीति के अधिकारियों के साथ एक बयान में कहा,‘‘हम सभी स्तरों पर निरंतर किए जा रहे बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण से चिंतित है।‘‘
उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने पिछले बुधवार को तीन मिसाइलों का परीक्षण किया, जिनमें से एक को अब तक की सबसे बड़ी अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल माना जा रहा है और ऐसा ठीक उस वक्त किया गया जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एशिया के अपने दौरे से लौटे ही थे।

Related posts

रूस की अदालत ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगाई पाबंदी, तुरंत लागू करने का दिया आदेश

Pradesh Samwad Team

श्रीलंका को बर्बाद करने वाला चीन ‘पुराने दोस्त’ महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे पर क्या बोला?

Pradesh Samwad Team

इस देश ने बिना वैक्सीन लगवाए लोगों पर लगा COVID लॉकडाउन, घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी

Pradesh Samwad Team