13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

अभिलाष खांडेकर और जोस चाको विजेश लूनावत अवॉर्ड से सम्मानित


देश, प्रदेश व शहर के वरिष्ठ पत्रकार अभिलाष खांडेकर बऔर जिला खेल अधिकारी जोस चाको को स्व. श्री विजेश लूनावत जी की जयंती पर उनके नाम शुरू किए विजेश लूनावत अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें ओल्ड कैंपियन मैदान पर गुुरुवार को इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान भाजपा के संगठन महामंत्री सुभाष भगत, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग और जयंत मलैया ने सम्मानित किया। इस दौरान शैलेष लूनावत, डिजिआना ग्रुप के सीएमडी तेजिंदर सिंह, आईईएस ग्रुप के डायरेक्टर देवांश सिंह यादव और टूर्नामेंट के मुख्य संरक्षक मृगेंद्र सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर महिलाओं और पुरुषों के टेनिस बॉल क्रिकेट मैच का आयोजन किया। बता दें कि स्व. श्री विजेश लूनावत इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के मार्गदर्शक रहे। इसलिए आयोजन कमेटी ने उनके नाम से हर साल अवॉर्ड देने का फैसला किया है। अभिलाष खांडेकर प्रदेश के पहले पत्रकार हैं जो मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचे। जबकि जोस चाको को 50 लाख से ज्यादा खेलों के रिकॉर्ड मुखाग्र याद हैं और उन्होंने शासकीय नौकरी में 38 साल पूरे किए है। ऐसा करने वाले भी वह प्रदेश के पहले खेल अधिकारी हैं।

Related posts

प्रथम स्व.सैयद शकील मोहम्मद स्मृति टी 20 इण्टर क्लब क्रिकेट प्रतियोगता, एन सी सी सी बनी चेम्पियन

Pradesh Samwad Team

आधी दुनिया का चक्कर लगाकर सिर्फ सेमीफाइनल जीतने नहीं आते है… जश्न नहीं मनाने पर बोले नीशाम

Pradesh Samwad Team

टीमों ने खर्च किए कितने पैसे और कितनी रकम है बाकी देखें पूरी रिटेंशन लिस्ट,

Pradesh Samwad Team