19.8 C
Madhya Pradesh
September 19, 2024
Pradesh Samwad
खेल

अफगानिस्तान ने टीम इंडिया के खिलाफ जीत की भरी हुंकार, कहा- इस तरह हम कोहली एंड कंपनी को दे सकते हैं मात

सीनियर तेज गेंदबाज हामिद हसन ने कहा है कि शानदार प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान की नजरें सेमीफाइनल में जगह बनाने पर लगी हैं। हसन ने साथ ही कहा कि उनकी टीम बुधवार को टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जूझ रही है।
अफगानिस्तान की टीम अभी ग्रुप दो में चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि दो मैचों में दो हार के बाद भारत पर लीग चरण से ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। हसन ने कहा कि अगर उनकी टीम टॉस जीतती है तो सबसे महत्वपूर्ण चीज अच्छा स्कोर बनाना होगा।
हसन ने कहा, ‘भारत के खिलाफ हमारे पास अच्छा मौका होगा। अगर हम अच्छा स्कोर खड़ा कर पाए तो हम अच्छी गेंदबाजी और अच्छा क्षेत्ररक्षण करके उन्हें हरा सकते हैं।’
अब तक 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले हसन से पूछा गया कि खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के शीर्ष क्रम के खिलाफ उनके पास जल्दी विकेट चटकाने का मौका होगा तो उन्होंने कहा, ‘यह विकेट पर निर्भर करता है, यह किस तरह का व्यवहार करेगा, हम देखेंगे कि यह कैसा रहता है और अपनी योजना पर काम करेंगे। आप मैच से पहले कुछ नहीं कह सकते। लेकिन हम मैच में अपना शत प्रतिशत देने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे, फिर वे स्पिनर हों या तेज गेंदबाज।’
हसन ने कहा कि उनकी टीम एक बार में एक मैच पर ध्यान लगा रही है और उनका लक्ष्य सेमीफाइनल में जगह बनाना है। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो हम एक बार में एक मैच पर ध्यान लगा रहे हैं। लेकिन हमारी योजना सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की है।’
हसन ने कहा कि उनके देश की क्रिकेट टीम धीरे-धीरे पूर्ण क्षमता वाली टीम में बदल गई है। नामीबिया के खिलाफ पिछले मैच में नौ रन देकर तीन विकेट चटकाने वाले हसन ने मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘अफगानिस्तान की टीम काफी अच्छी है, आप देख सकते हैं कि बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार हुआ है। हमारे पास (मोहम्मद) नबी, राशिद (खान) और मुजीब (उर रहमान) के रूप में दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। अब यह पूर्ण टीम है।’
उन्होंने कहा, ‘अगर आप हमारे शीर्ष क्रम को देखो तो वे कभी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो कभी उन्हें जूझना पड़ता है लेकिन अच्छा संकेत है कि मध्यक्रम रन बना रहा है, विशेषकर कप्तान (नबी)।’

Related posts

अंडर 16 गर्ल्स अंतर संभागीय क्रिकेट

Pradesh Samwad Team

लगातार दो जीत के बाद मुंबई की हार, केकेआर की उम्मीदें बरकरार

Pradesh Samwad Team

पुरुष हॉकी ने किया कमाल, क्या महिलाएं रच पाएंगी इतिहास? क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से है भिड़ंत

Pradesh Samwad Team