14.5 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
लाइफ स्टाइल

अपनी ननद से इन 4 तरीकों से बनाए मजबूत रिश्ता


इस बात में कोई दोराय नहीं है कि हर रिश्ता बहुत नाजुक होता है। किसी भी रिश्ते की देखभाल छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर की जाती है। वहीं जब बात ससुराल की हो, तो चीजों पर और भी ज्यादा ध्यान देना पड़ता है। हर कोई एक जैसा नहीं होता है। ससुराल में हो सकता है कि आपकी सास से बॉन्डिंग बन जाए लेकिन पति की बहन यानी ननद से न बन पाए। ऐसे में आपके उनके जब तक रिश्ते खराब रहेंगे, तब तक आपकी सास भी आपको बहुत ज्यादा लाड नहीं कर पाएंगी। पति की बहन छोटी हो या बड़ी, उनके अंदर इस बात का अहम जरूर रहता है कि वह घर में हर किसी की लाडली हैं।
भाई भी अपनी बहनों पर जान झिड़कते हैं और आपसे भी उम्मीद करते हैं कि आपका उनके साथ गहरा रिश्ता बन जाए। तो चलिए बात करते हैं ननद और भाभी के रिश्ते की। वैसे देखा जाए तो यह रिश्ता बहुत अच्छी दोस्ती में बदल सकता है। लेकिन कई बार इस न चाहते हुए भी ननद और भाभी के बीच अपनापन नहीं आ पाता। हालांकि अगर कुछ ट्रिक्स को फॉलो किया जाए तो ननद और भाभी का रिश्ता सबसे प्यारा बन सकता है। आपको सिर्फ अपनी ननद को बहन की तरह ट्रीट करना है, जिसके लिए छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होगा।
​उन्हें मेहमान होने का एहसास ना दिलाएं : अपनी ननद को कभी भी यह एहसास ना दिलाए कि वह आपके घर में एक मेहमान हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ये घर आपके आने से पहले उनका भी था और आज भी है इसलिए जब भी वह आपके पास आएं उन्हें मेहमानों की तरह ट्रीट ना करें। आपको यह बात समझनी होगी कि आपका ससुराल जितना आपका है उतना ही आपकी ननद का भी है। अगर वह अक्सर वहां आती है तो इस बात से इरिटेट होने के बजाय ऐसा मानें कि आपकी अपनी बहन आपसे मिलने आई है। फिर देखिए कैसे आपका और उनका बॉन्ड मजबूत बनता है।
​दोस्ती का व्यवहार बनाए रखें : अपनी ननद से दोस्ती का रिश्ता बनाने की कोशिश करें। उनके साथ शॉपिंग पर जाएं, कभी बाहर डिनर पर या फिर घूमने के लिए जाए। उनके और अपने बीच किसी तरह की दीवार न बनने दें। उन्हें यह दिखाएं कि वह आपके लिए कितनी खास है। उनके साथ अच्छा समय बिताने की कोशिश करें। जब आप रिश्ते में बैलेंस बनाए रखना शुरू करेंगे तो आपका बॉन्ड अपने आप स्ट्रॉन्ग होता चला जाएगा। आपकी ननंद के साथ किया गया व्यवहार आपके पति और आपके ससुराल वालों की नजरों में भी आपका मान बढ़ाएगा।
4 बातें जो शादी के पहले साल हर पति-पत्नी को करती हैं परेशान : ​उनके सपनों को नई उड़ान दें
अगर आप ये जानती हैं कि आपकी ननद जिंदगी में कुछ बनना चाहती है या कुछ करना चाहती है, तो उनके सपनों को पूरा करने में उनकी मदद करें। ऐसा करके आप उनके भविष्य को एक नया रूप दे सकती है। इससे उनके दिल में आपके लिए जगह बनने लगेगी और वह भी आपको अपना मान पाएंगी। जब वह देखेंगी कि आप उनकी भावनाओं की कितनी कद्र करती हैं, तो वह भी आपके साथ ऐसा ही करेंगी।
​प्यार दिखाने में न बरतें कोताही : अगर आपकी ननद की तबीयत खराब हो या वह किसी वजह से उदास हों, तो उन्हें यह दिखाएं कि आप उनकी परवाह करती हैं। उनके लिए चॉकलेट, आइसक्रीम, कॉफी या चाय लेकर जाएं और उनका हाल पूछें। आपके ऐसा करने से उनका मूड ठीक हो सकता है। अगर वह किसी प्रॉब्लम में हैं, तो उनकी परेशानी को सुलझाने में उनकी मदद करें। ऐसा करके आप उन्हें बता सकती हैं कि आपको उनकी कितनी परवाह है।

Related posts

बढ़ती उम्र के साथ भी दिखेंगी जवां गायब होगी झूर्रियां

Pradesh Samwad Team

चाय पीने के नुकसान से बचना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स

Pradesh Samwad Team

किडनी खराब कर देंगी आपकी ये आदतें, आज से ही लें सुधार

Pradesh Samwad Team