13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

अंतर जिला बार क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

भोपाल ज़िला अधिवक्ता संघ के तत्वाधान मैं आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय अधिवक्ता क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अथिति श्री मान आर पी पटेल अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने श्री मान ध्रुव नारायण सिंह पूर्व विधायक की अध्यक्षता मैं किया इस अवसर पर विशिष्ठ अथिति के रूप मैं श्री मान सुशील कुमार न्यायाधीश सुरेश सूर्यवंशी न्यायाधीश श्री मान डॉक्टर आरिफ़ पटेल रेल्वे मजिस्ट्रेट श्री मान सैयद साजिद अली सचिव राजीव गांधी महाविद्यालय श्री मान संजीव सक्सेना श्री मान सुखलाल ठाकुर व वरिष्ठ अधिवक्ता अजय गुप्ता व श्री पी सी कोठारी अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव सचिव आदि उपस्थित थे ।
आज प्रतियोगिता मैं कुल पाँच मैच खेले गए जो कि ओल्ड कैम्पीयन ,फ़ेथ क्लब व आर एन टी यू मैदानों पर खेले गए ।
(1) पहला मैच :- ओल्ड कैम्पीयन मैदान जबलपुर रेड व सागर ब्लू टीमों के बीच खेला गया सागर ब्लू ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 125/8 रन बनाए देव ने 71 व रमेश ने 18 रन बनाए ,जबलपुर रेड की ओर से विनय त्रिपाठी ने 2 ,रणवीर ,अजय ,गौरव व अतुल ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए ।जवाबी पारी खेलते हुए जबलपुर रेड ने 12.5 ओवरों मैं 126/3 रन बनाकर मैच को सात विकेट से जीत लिया ,विनय ने आकर्षक 51 रूपेन्द्र ने 41 व अतुल ने 20 रन बनाए ।सागर ब्लू की ओर से सनीत ने 2 विकेट लिए ।विनय त्रिपाठी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।

(२) दूसरा मैच :-फ़ेथ क्लब मैदान हाई कोर्ट जबलपुर व उज्जैन फायर टीमों के बीच खेला गया पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हाई कोर्ट जबलपुर ने 160/8 रन बनाए चंद्रशेखर ने 56 महेंद्र ने 29 व गणेश ने 26 रन बनाए ,उज्जैन की ओर से जय ने 3 व राकेश ने 2 विकेट लिए ।जवाबी पारी खेलते हुए उज्जैन फ़ायर की टीम 99/10 रन ही बना सकी जय ने 24 व मुकेश ने 18 रन बनाए ,जबलपुर की ओर से कुलदीप ने 3 जबकि गणेश कुश ne क्रमशः 2-2 विकेट लिए ।इस प्रकार हाईकोर्ट जबलपुर ने मैच 61 रनों से जीत लिया ,शानदार प्रदर्शन के लिए गणेश को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।

3) तीसरा मैच :-देवास बार व बेतुल बार की टीमों के बीच खेला गया ,देवास ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 144/6 रन बनाए ज़मील खान ने 41 व तहज़ीब ने 25 रन बनाए ,बेतुल की ओर से सुनील ने 2 जबकि शैलेंद्र व विजय ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए ।जवाबी पारी खेलते हुए बैतूल की टीम 131/5 रन ही बना सकी और 13 रनों से मैच को हार गई अशोक ने 42* विपिन ने 27 व नीरज ने 22 रन बनाए ।देवास की ओर से अच्युत मालाकर व ज़मील खान ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए ।शानदार प्रदर्शन के लिए ज़मील खान को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।

(४) चौथा मैच :- आर एन टी यू मैदान इंदौर हाईकोर्ट व उज्जैन ‘ ए ‘ टीमों के बीच खेला गया इंदौर ने पहले खेलते हुए 106/9 रन बनाए अविरल ने 52* रन बनाए उज्जैन की ओर से दिलीप व सैंडी ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए ।जवाबी पारी खेलते हुए उज्जैन ‘ए ‘ने 10.5 ओवरों मैं राजेश के 40 व रवीन्द्र व रवि के 15-15 रनों की मदद से बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत लिया .रवीन्द्र को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।
(५)पाँच वाँ :-मैच रीवा लायंस व भोपाल ब्लैक टीमों के बीच खेला गया रीवा की टीम ने 104/10 रन बनाए देवेन्द्र शर्मा ने 23 रन बनाए ,भोपाल ब्लैक की ओर से राकेश मिश्रा ने 4 सुशील ने 3 व राधे गुर्जर ने 2 विकेट लिए । जवाबी पारी खेलते हुए भोपाल ने 15.5 ओवरों मैं 107/6 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से जीत लिया राकेश ने 21 व जितेंद्र ने 16 रन बनाए ,रीवा की ओर से अशोक ने 2 विकेट लिए ।मैच मैं शानदार प्रदर्शन के लिए राकेश मिश्रा को मैंन ऑफ़ द मैच चुना गया ।

Related posts

केएल राहुल का शतक, भारत का स्कोर 272/3

Pradesh Samwad Team

म.प्र. राज्य फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ी आर्यन सेन ने जीता कांस्य पदक

Pradesh Samwad Team

भारत को हराने के बाद इतराए साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर, बोले- खुमारी कई दिनों तक नहीं उतरेगी

Pradesh Samwad Team