भोपाल : आज भोपाल के अंकुर खेल मैदान में युवा कप का आगाज हुआ। युवा कप क्रिकेट टूर्नामेंट मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी की टीम द्वारा आयोजित करवाया जा रहा हैं। जिसका शुभारंभ मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और युवा विधायक जयवर्धन सिंह एवं आगर मालवा के युवा विधायक विपिन वानखेड़े ने किया। पहला मैच भगत क्रांति दल ( बीकेडी XI ) और दाऊ XI के बीच एक रोमांचक मुकाबला रहा। जिसमें बीकेडी ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल मैच में प्रवेश किया। इस टीम के मेन आफ द मैच मोहित को चुना गया है। दूसरा मैच पंडित जवाहरलाल नेहरू ( नेहरू XI ) और सरदार पटेल XI के बीच हुआ। जिसमें सरदार पटेल XI टीम ने 53 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल मैच में प्रवेश किया इस टीम के मेन आफ द मैच क्रिस रहे। तीसरा मैच लालबहादुर शास्त्री ( शास्त्री XI ) और राजीव गांधी ( राजीव XI ) के बीच भी जबरदस्त मुकाबला रहा। जिसमें राजीव XI ने 22 रन से जीत दर्ज कर सैमीफाइनल मैच में प्रवेश किया। इस टीम के मेन आफ द मैच विक्की रहें है। चौथा मैच राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी ( गांधी XI ) और सुभाष यादव ( सुभाष XI ) के बीच रहा। जिसमें सुभाष XI टीम ने 1 रन जीत दर्ज कर सैमीफाइनल मैच में प्रवेश किया । इस टीम के मेन आफ द मैच आकाश ठाकरे रहें है वहीं कल का सैमीफाइनल का पहला मैच बीकेडी XI और राजीव XI के बीच रहेगा। दूसरा मैच सरदार XI और सुभाष XI के बीच में रहेगा ।
उधर राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति की प्रतीक महारानी लक्ष्मीबाई XI और सरोजिनी नायडू XI टीम के बीच में महिलाओं का मैच रहेगा विजेता टीम को इंदिरा कप दिया जायेगा।
विवेक त्रिपाठी ने बताया कि मैच के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीसी शर्मा मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने टीम के खिलाड़ीयों का उत्साहवर्धन कर परिचय प्राप्त किया आज के मैच के समापन में पूर्व मंत्री कसरावद विधायक सचिन यादव ने खिलाड़ीयों का उत्साहवर्धन कर पुरूस्कार वितरित किये ।