Pradesh Samwad
खेल

हार से निराश ऋषभ पंत ने बताया, क्यों रबाडा के रहते टॉम करन को दिया आखिरी ओवर

हार से निराश ऋषभ पंत ने बताया, क्यों रबाडा के रहते टॉम करन को दिया आखिरी ओवर

रविवार को दुबई में हुए आईपीएल 2021 के पहले क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर 9वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई। आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 13 रन बनाने थे। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपना पुराने रंग दिखाया और टॉम करन के ओवर में तीन चौके लगाकर मैच टीम के नाम किया। धोनी 6 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे।
मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत जाहिर तौर पर काफी निराश नजर आए। टीम को लगातार दूसरी बार आखिरी ओवर में हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली की टीम को अपने आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार मिली थी। जब आखिरी गेंद पर श्रेकर भरत ने छक्का लगाकर मैच जीता था।
मैच के बाद पंत ने कहा, ‘बेशक, यह काफी निराशाजनक रहा और मेरे पास शब्द नहीं हैं कि मैं यह बता सकूं कि मुझे कैसा लग रहा है।’ दिल्ली के कप्तान के पास आखिरी ओवर के लिए कई विकल्प मौजूद थे लेकिन उन्होंने टॉम करन को चुना। इस पर पंत ने कहा, ‘मैंने सोचा कि करन ने पूरे मैच में अच्छी गेंदबाजी की है तो उन्हें आखिरी ओवर के लिए इस्तेमाल करना ठीक रहेगा।’
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 5 विकेट पर 172 का स्कोर बनाया। पंत ने कहा कि यहा स्कोर ठीक था। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारा स्कोर ठीक था लेकिन चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत की और यही असली अंतर रहा।’
दिल्ली को अब दूसरे क्वॉलिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता से खेलना होगा। इस पर पंत ने कहा कि हमारी कोशिश अपनी गलतियों को सुधारने की होगी। उन्होंने कहा, ‘हम अपनी गलतियों को ठीक करेंगे। उनसे सीखेंगे और उम्मीद करते हैं कि हम फाइनल में खेलेंगे।’

Related posts

नर्मदापुरम संभाग : अंडर 22 एक दिवसीय इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता, अंडर 22 एक दिवसीय इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता के पहले मैच मैं नर्मदा पुरम न

Pradesh Samwad Team

ब्राजील ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी गौरांशी ने की डीजी होमगार्ड पवन जैन से सौजन्य भेंट

Pradesh Samwad Team

मुंबई में दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत जीत की दहलीज पर खड़ा है। चौथे दिन का पहले सत्र में संभवत: जीत के साथ यह टेस्ट श्रृंखला समाप्त हो जायगी।

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment