16.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

स्व. हुकुम सिंह ठाकुर स्मृति T-20 डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता

स्वर्गीय हुकुम सिंह ठाकुर स्मृति T-20 डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता मैं :-आज का पहला मैच एन सी सी सी और अंकुर क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एन सी सी सी एकादश ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रनों का विशाल स्कोर बनाया। एन सी सी सी की तरफ से अब्दुल समद ने 74, अभिलाष खरे ने 25 और नवीन सिह ने 21 रन बनाए। अंकुर की तरफ से लवलेश और भाग्य स्वामी ने 2-2 और ऋषभ ने 1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी अंकुर की टीम 19.5 ओवर में 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अंकुर की तरफ से निखिल निगोते बे 27 , प्रणय ने 28 और आर्यन ने 24 रन बनाए। एन सी सी सी की तरफ से मोहित झावा ने 3 , आदर्श और अविनाश ने 2 -2 विकेट लिए। अब्दुल समद को मेन ऑफ द मैच चुना गया।
आज का दूसरा मैच जे एल यू और एम सी सी ए के मध्य खेला गया जिसमें ऐम सी सी ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मो जैद के 50 ,शुभम के 37 और शोएब के 32 रनों की पारी से निर्धारित 18 ओवर में 190 रन बनाए। जे एल यु की तरफ से कीर्ति पाल ने 2 ,समर्थ और संकल्प ने 1 -1 विकेट लिया। जवाब में जे एल यू ने कृष्ना के 13 और मयंक के 11 रनों की बदौलत मात्र 54 रन ही बना सकी । ऐम सी सी ए की तरफ से शुभम झावा और क्रिश आहूजा ने 4-4 विकेट लिए। मेन ऑफ द मैच शुभम झावा को दिया गया।

Related posts

विवाह के बंधन में बंधी इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर नताली स्किवर और कैथरीन ब्रंट

Pradesh Samwad Team

मीडिया यलो और ब्यू की टीमें फाइनल में

Pradesh Samwad Team

अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय वुडबॉल प्रतियोगिता 2021-22 मे मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय रातीबड़ भोपाल की टीम ने एक रजत पदक व दो कांस्य पदक अर्जित कर विश्विद्यालय का नाम रोशन किया।

Pradesh Samwad Team