Pradesh Samwad
देश विदेश

स्पेन में 50 साल बाद ज्वालामुखी में हुआ विस्फोट, लाल लावे को आता देख लोगों ने घर छोड़ा

स्पेन के ला पाल्मा के अटलांटिक द्वीप पर रविवार शाम को सक्रिय ज्वालामुखी में विस्फोट हो रहा है। स्पेन के सरकारी प्रसारक टीवीई ने वीडियो जारी कर बताया है कि क्यूम्ब्रे विएजा ज्वालामुखीय रिज से काला और सफेद धुआं निकल रहा है। कैनरी द्वीप ज्वालामुखी संस्थान ने भी ज्वालामुखी में विस्फोट होने की सूचना दी है।
प्रशासन ने लोगों को निकालना शुरू किया : स्पेन के प्रशासन ने ला पाल्मा के अटलांटिक द्वीप से रविवार को लोगों को निकालना शुरू कर दिया। वहीं विशेषज्ञों ने भूकंप के तेज झटके और ज्वालामुखी में विस्फोट के खतरे की चेतावनी दी थी। सरकारी विशेषज्ञों ने बताया था कि विस्फोट अभी होने वाला नहीं है। द्वीप की सतह के पास भूकंप आने का अंदेशा बढ़ गया है।
भूकंप आने का खतर बढ़ा : यह द्वीप कैनरी द्वीपसमूह का हिस्सा है। अधिकारियों ने भूकंपीय गतिविधि के केंद्र के नजदीक स्थित गांवों से एहतियाती उपाय के तहत लोगों को निकालने का आदेश दिया है। रविवार को 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था और भूकंपीय गतिविधि की कंपन सतह पर महसूस की गई थी।
अंतिम बार 1971 में हुआ था विस्फोट : ज्वालामुखी जोखिम रोकथाम योजना की वैज्ञानिक समिति ने कहा कि भूकंप के तेज़ झटके आ सकते हैं, जिससे इमारतों को नुकसान पहुंच सकता है। वैज्ञानिक विशेषज्ञों की समिति ने कहा है कि अटलांटिक द्वीप के दक्षिण-पश्चिमी तट के एक हिस्से से पहाड़ों से चट्टानों के नीचे गिरने का अंदेशा है। पिछली बार 1971 में इस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था।

Related posts

‘बेशर्म’ ग्लोबल टाइम्स ने CDS बिपिन रावत को बताया चीन विरोधी, कहा- भारतीय सेना में कई खामियां

Pradesh Samwad Team

LIVE :- पीएम मोदी, ब्रिक्स सम्मेलन में मोदी का भाषण, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024

Pradesh Samwad Team

हैती के शरणार्थियों पर डोनाल्ड ट्रंप का ‘शर्मनाक’ बयान, बोले- इनमें से कई को AIDS, ये अमेरिका के लिए डेथ विश जैसे

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment