19.1 C
Madhya Pradesh
January 15, 2025
Pradesh Samwad
ज़रा हटके

सुन नहीं सकती थी बच्ची, कान में लगाई मशीन तो ऐसे हुई खुश


बच्चे दिल से करते हैं जो करते हैं : सीधी सी बात है जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं मैल चढ़ता जाता है। पवित्रता बच्चे में ही बाकी बच्ची होती है। जिसके पास गए, उसके हो गए। आपने देखा होगा वो एक पल को किसी के दोस्त और एक पल को ही किसी से नाराज हो जाते हैं। एक मासूम बच्ची का वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। दरअसल, यह बच्ची सुन नहीं सकती। लाइफ में पहली बार उसकी कान पर जब मशीन लगाई गई, उसने पहली बार किसी की आवाज सुनी तो वो बहुत ही खुश हुई और अब इसी बच्ची की खुशी ने लोगों को खुश कर दिया है।
पहले सोच में पड़ जाता है : जैसे ही बच्ची पहली बार आवाज को सुनती है तो वो सोच में पड़ जाती है।
फिर होती है खुश : इसके बाद बच्ची बहुत खुश होती है। वो हंसने लगती है।
कई देर तक हंसती रहती है : @RexChapman ने यह वीडियो शेयर किया है। ट्वीट में उन्होंने बताया कि यह बच्ची सुन नहीं सकती, जब उसके कान की मशीन लगती है तो वो ऐसे रिएक्ट करती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्ची की खुशी का आलम ये होता है कि वो हंसी ही रहती है।

Related posts

21 वर्षों पहले नदी में डूबी थी दो युवकों की कार, यूट्यूबर ने सारा केस हल कर दिया

Pradesh Samwad Team

हमारी आकाशगंगा की ओर तेजी से आ रहा ‘सितारा’, सुपरनोवा से निकला?

Pradesh Samwad Team

पिता की अर्थी के सामने बेटी ने ब्लैक ड्रैस पहन दिए बोल्ड पोज, लोग बोले- बेहद शर्मनाक

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment