Pradesh Samwad
ज़रा हटके

सुन नहीं सकती थी बच्ची, कान में लगाई मशीन तो ऐसे हुई खुश


बच्चे दिल से करते हैं जो करते हैं : सीधी सी बात है जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं मैल चढ़ता जाता है। पवित्रता बच्चे में ही बाकी बच्ची होती है। जिसके पास गए, उसके हो गए। आपने देखा होगा वो एक पल को किसी के दोस्त और एक पल को ही किसी से नाराज हो जाते हैं। एक मासूम बच्ची का वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। दरअसल, यह बच्ची सुन नहीं सकती। लाइफ में पहली बार उसकी कान पर जब मशीन लगाई गई, उसने पहली बार किसी की आवाज सुनी तो वो बहुत ही खुश हुई और अब इसी बच्ची की खुशी ने लोगों को खुश कर दिया है।
पहले सोच में पड़ जाता है : जैसे ही बच्ची पहली बार आवाज को सुनती है तो वो सोच में पड़ जाती है।
फिर होती है खुश : इसके बाद बच्ची बहुत खुश होती है। वो हंसने लगती है।
कई देर तक हंसती रहती है : @RexChapman ने यह वीडियो शेयर किया है। ट्वीट में उन्होंने बताया कि यह बच्ची सुन नहीं सकती, जब उसके कान की मशीन लगती है तो वो ऐसे रिएक्ट करती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्ची की खुशी का आलम ये होता है कि वो हंसी ही रहती है।

Related posts

107 वर्षीय जापानी जुड़वां बहनें दुनिया के सबसे बुजुर्ग के रूप में प्रमाणित

Pradesh Samwad Team

द्वितीय विश्व युद्ध के टैंक के गोले पर गिरा शख्स, प्राइवेट पार्ट में घुसा नुकीला सिरा, बम देखकर डॉक्टर भी डरे

Pradesh Samwad Team

ADRM रश्मि दिवाकर ने भोपाल स्टेशन का किया निरिक्षण, युवाओं की जनता से गंदगी न फैलाने की अपील

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment